उपराउपरी नहीं, पक्की जानकारी दें
महापारेषण अधिकारियों को पालकमंत्री ने लगाई फटकार

* महीने में एक बैठक करने के बावनकुले के निर्देश
अमरावती/ दि. 28– मैंने उर्जा विभाग का पांच वर्षो तक कामकाज देखा हैं. उर्जा मंत्री रहते हुए मुझे विभाग की वायर एन वायर जानकारी हैं. इसलिए मुझे उपराउपरी नहीं तो पक्की जानकारी देने के निर्देश पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने दिए.
वे शुक्रवार को यहां प्रकाश सरिता भवन में विभाग की बैठक में बोल रहे थे. इस समय विधायक सर्वश्री प्रताप अडसड, उमेश यावलकर, प्रवीण तायडे, राजेश वानखडे, प्रवीण पोटे पाटिल, महावितरण के अभियंता अशोक सालुंके, महापारेषण के मुख्य अभियंता जयंत विके, अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते, प्रणोती देशमुख, प्रमोद पखाले, सागर जारे आदि सहित सभी कार्यकारी अभियंता और उपकार्यकारी अभियंता मौजूद थे. बावनकुले ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस आगामी दिनों में बैठक लेनेवाले है. अत: जिले का बिजली विभाग सक्षम करने का प्रारूप तैयार करने के निर्देश उन्होंने दिए. यह भी कहा कि जिले की बढती बिजली मांग और सौर उर्जा के बढते प्रवाह को ध्यान में रखकर प्रारूप अत्यंत महत्वपूर्ण रहनेवाला है.
* 220 केवी के नये उपकेन्द्र
उन्होंने बताया कि प्रारूप में वर्ष 2034 तक प्रस्तावित नये 220 केवी के उपकेन्द, 400 केवी और 220 केवी बिजली लाइन के विस्तार, रिंगमेन इन्फ्रास्ट्रक्चर का समावेश करने कहा. उन्होंने दावा किया कि इससे जिले में बिजली आपूर्ति अधिक सक्षम औैर अनवरत एवं विश्वासार्ह होगी. विशेषकर मेलघाट के दुर्गम भागों का भी प्रारूप में समावेश करने के निर्देश चंद्रशेखर बावनकुले ने दिए.
431 करोड के कार्य प्रगति पर
महापारेषण कंपनी द्बारा जिले में 431 करोड के कार्य प्रगति पर हैं. यह जानते ही पालकमंत्री ने सभी प्रकल्प समय पर पूरा करने और उसमें कोई कोताही न रखे कहा. उन्होेेंने कार्यक्षमता बढाने के वास्ते बिजली लाइन की देखरेख और सर्वे हेतु ड्रोन का उपयोग करने के निर्देश दिए. पालकमंत्री बावनकुले ने यह भी कहा कि महावितरण को सीधे उपभोकओं से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याएं जाननी चाहिएै. लोकाभिमुख सरकार के लिए महावितरण की पहल आवश्यक रहने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि महीने में कम से कम 4 बार मुख्य अभियंता, अधीक्षक अभियंता, कार्यकारी अभियंता, उप कार्यकारी अभियंता को किसी गांव का दौरा कर वहां लोगों से संवाद करना चाहिए. उन्होने बार- बार खंडित होनेवाली बिजली लाइन की मूल वजह पता लगाकर स्थायी उपाय योजना करने के निर्देश दिए.
* विधायक से मिलें
पालकमंत्री ने कार्यकारी अभियंता और उपकार्यकारी अभियंता को महीने में एक बार विधायक से जरूर मिलने और उनकी शिकायतें लेकर उनका निराकरण का निर्देश दिया. उन्होंने जन प्रतिनिधियों से चर्चा कर काम का नियोजन करने कहा. उन्होंने यह भी आदेश दिया कि आस्थापना में नियुक्त कर्मचारी अपने कार्यक्षेत्र में उपभोक्ताओं को संतोषप्रद सेवा दें.





