राज्य को मिलेंगे 8 हजार नये शिक्षक
नये सत्र में खुशखबर, ढाई साल की प्रतीक्षा के बाद बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी

अमरावती/दि.28 – ढाई साल पहले अभियोग्यता परीक्षा देने वाले हजारों बेरोजगारों को अब नौकरी की लॉटरी लगने वाली है. निजी शिक्षण संस्थानों में पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पवित्र पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गई है और इसके जरिए शिक्षकों के 8 हजार 264 पद भरे जाएंगे.
शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती के लिए फरवरी-मार्च 2023 में अभियोग्यता परीक्षा (टीईटी) आयोजित की थी. इस परीक्षा में 2 लाख 25 हजार से अधिक डीएड और बीएड उम्मीदवार शामिल हुए थे. भर्ती का पहला चरण हाल ही में पूरा हुआ है. वहीं, दूसरे चरण में निजी शिक्षण संस्थानों में भर्ती शुरू हो गई है. इसके लिए पवित्र पोर्टल के माध्यम से अभ्यर्थियों की एक सामान्य मेरिट सूची भी घोषित कर दी गई है. इस प्रक्रिया में राज्य के 1 हजार 861 शिक्षण संस्थानों में 8 हजार 556 रिक्त पदों को भरा गया, जिनमें से 224 पदों पर भर्ती की जा रही है. इसके लिए पात्र 12 हजार 966 उम्मीदवारों की पवित्र पोर्टल के जरिए सिफारिश की गई है.
रिक्त पदों वाले शिक्षण संस्थानों के लिए सिफारिश पात्र उम्मीदवारों के लिए पोर्टल से इस बाबत सूचना प्राप्त हो चुकी है. अब कुछ ही दिनों में अगली प्रक्रिया पूरी कर नए शिक्षक ज्वाइन कर लेंगे. इस कारण परीक्षा के बाद ढाई साल से नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों को बड़ी राहत मिली है. इस बीच नए शैक्षणिक सत्र में शिक्षकों की कमी भी कुछ हद तक दूर हो सकेगी.
* एक मुलाखात जरुरी हैं
पवित्र पोर्टल से रिक्त पद के लिए दस योग्य उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. अब 1 अगस्त 2024 के सरकारी निर्णय के अनुसार शिक्षण संस्थान इन उम्मीदवारों का साक्षात्कार लेंगे. साक्षात्कार और शिक्षण कौशल की जांच के बाद उम्मीदवारों का अंतिम चयन किया जाएगा. इसलिए भले ही पोर्टल से सिफारिश की गई हो, उम्मीदवारों को ‘साक्षात्कार परीक्षा’ पास करनी होगी. यह साक्षात्कार 30 अंकों का होता है और इसमें कौन उत्तीर्ण होता है. नौकरी की स्थिति इसी पर निर्भर करेगी.





