ज्ञान का वितरण सभी के लिए लाभदायी

प्रत्यक्ष करों पर संपूर्ण दिन का सेमिनार प्रारंभ

* सीए हुकमीचंद जी हेडा की पावन स्मृति में
* टैक्स बार असो., सीटीसी और वीटीपीए का संयुक्त आयोजन
* संपूर्ण विदर्भ से आए कर सलाहकार
अमरावती/ दि. 28- ज्ञान यदि आपके पास है और आप उसे दूसरों में शेयर करते हैं तो इसका बडा लाभ आपको और समाज को होगा. निश्चित ही टैक्स पर आधारित संपूर्ण दिन का सेमिनार हमें ऐसा ही अवसर उपलब्ध करवाता है. ऐसे सेमिनार हमारी न केवल ज्ञान और जिज्ञासा की वृध्दि करते हैं अपितु हमारी पहचान बढाते हैं. हमारे प्रोफेशन को आगे बढाते हैं. यह कहना रहा सीए राजेश लोया का. वे होटल ग्रैंड महफिल के रूबी हॉल में अमरावती टैक्स बार असो., सीटीसी मुंबई, वीटीपीए नागपुर द्बारा दिवंगत सीए हुकमीचंद जी हेडा की पावन स्मृति में आज आयोजित फुल डे सेमिनार ऑन डायरेक्ट टैक्सेस के उदघाटन सत्र में बोल रहे थे. सीए लोया ने कर सलाहकारों के अपने प्रोफेशन के प्रति व्यवहार और पहनावे आदि पर भी बडी उपयोगी बातें बतलाई.
मंच पर टैक्स बार असो. अमरावती के अध्यक्ष सीए दामोदर खंडेलवाल, मुंबई से पधारे वक्ता और सीटीसी के पूर्व अध्यक्ष सीए महेन्द्र संघवी, वीटीपीए के उपाध्यक्ष सीए राजेश चांडक, संयोजक एड. राजेश मूंधडा, टीबीए सचिव सीए श्रेणिक बोथरा, उपाध्यक्ष एड. संदीप अग्रवाल, सीए भूषण लाठिया विराजमान थे. सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ.
नागपुर से पधारे सीए राजेश लोया ने कहा कि भावनापूर्ण उद्घाटन अमरावती की विशेषता है. हमारे पूर्वजों ने क्या किया और क्या पाया. इस पर हमारा बराबर ध्यान होना चाहिए. उन्होंने आज के युवाओं की अपने प्रोफेशन के प्रति कैज्युअल अप्रोच पर उंगली रखी. उन्होंने कहा कि पहले हमारे प्रोफेशन के लोग घर से कार्यालय के लिए निकलते थे तो लोग अपनी घडी मिलाते थे. उसी प्रकार अपनी पोशाख और व्यवहार पर भी बडा ध्यान देते थे. आज का चित्र अलग है. वे देखते है कि कई युवा समय का ध्यान नहीं रखते. उनके ऑफीस में पहुंचने का निश्चित समय नहीं होता हैं. कई बार जीन्स और टीशर्ट में कार्यालय आ जाते हैं. सीए लोया ने कहा कि इस बारे में विचार आवश्यक है. उन्होंने उदाहरण देकर अपनी बात को समझाने का प्रयत्न किया.
अमरावती में भी स्टडी सर्कल बने
मुंबई से पधारे सीटीसी के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कर सलाहकार सीए महेन्द्र सांघवी ने कहा कि सीटीसी के देश के बडे शहरों में स्टडी सर्कल है. जो प्रोफेशन से जुडे लोगों के लिए नये अपडेट की जानकारी समय- समय पर उपलब्ध करवाते हैं. इसी प्रकार नये प्रावधानों पर साधक बाधक चर्चा होती है. सीधे वित्त मंत्रालय अर्थात नार्थ ब्लॉक तक एप्रोच हैं. ऐसा ही स्टडी सर्कल अमरावती में भी कार्यरत होना उपयोगी रहेगा. उन्होंने चेंबर ऑफ टैक्स कन्सलटंट मुंबई की गतिविधियों की जानकारी दी और बताया कि होनेवाले बदलाव के परिणामों के विषय में व्यापक विमर्श होता है और कोई प्रावधान तकलीफदेह हो तो उसे सीधे वित्त मंत्रालय से संपर्क कर हटाने के भी प्रयास होते हैं. उन्होंने बताया कि कोर्ट जाने की तैयारी भी सदस्यों की रहती है. सीए संघवी ने कहा कि कई जजमेंट प्रकाश में नहीं आ पाते. उन सभी पर सीटीसी के स्टडी सर्कल में चर्चा होती है.
स्वागत भाषण अध्यक्ष सीए डीडी खंडेलवाल ने दिया. उन्होंने आयोजन में योगदान करनेवाले सभी के प्रयासों का विनम्र उल्लेख कर स्व. हुकमीचंद जी हेडा की पावन स्मृति में आयोजन के लिए सीए राजेश हेडा और सीए निधि हेडा सहित परिवार के तत्पर सहयोग का उल्लेख किया. सीए राजेश हेडा ने समयोचित संबोधन किया. कुशल संचालन सीए राजेश चांडक ने किया. आभार प्रदर्शन सचिव सीए श्रेणिक बोथरा ने किया. सर्वश्री आरबी अटल, विजय बोथरा, आर. आर. खंडेलवाल, जीतेन्द्र खंडेलवाल, जगदीश शर्मा, आर.डी. चांडक, दिव्या त्रिकोटी, अय्याज खान, अरूण ठाकरे, चंद्रपुर से दामोदर सारडा, अकोला से प्रफुल्ल संघवी, आयसीएआई के पूर्व अध्यक्ष जयदीप भाई शाह, सेमिनार के वक्ता सीए एड. धरण गांधी, सीए प्रेमल गांधी, सीए देवेन्द्र जैन, पैनल डिस्कशन मॉडरेटर सीए ललित तांबी, रजनीश केला, आदित्य निचत, अमर राठी, अमोल ठाकरे, अनिल आडवानी, सीए अनुपमा लढ्ढा, भक्ति लढ्ढा, चंद्रशेखर सारडा, दिेनेश राजदेव, गोपाल सोमानी, गिरीश धाबलिया, गिरीश चांडक, गणेश अटल, जीतेन्द्र खंडेलवाल, आदित्य खंडेलवाल, प्रमोद मूंधडा, राहुल अग्रवाल, राजेश राठी, संजय पाटिल, श्याम राठी, सुनील गोयनका, सुनील सलामपुरिया, सूर्यकांत पारेख, डीजे भिलाख्या, बिलाल जालियावाला, एड. मुकेश तिवारी, राहुल भोंडे, प्रवीण जैन, प्रवीण आगाशे, मोहित गणेशानी, एस.जी गांधी, राधेश्याम लढ्ढा, योगेश मंचनकर, निधि हेडा, सचिन जायस्वाल, शुभम राठी, ओम पोनपते, इंद्रायणी बुदगे, अनुज ठाकरे, प्रवीण राठी, प्रवीण बाहेती, ईश्वर गट्टानी, अभिषेक भट्टड, रोहित गांधी, प्रफुल्ल सांगाणी आदि अनेकानेक कर सलाहकारों, चार्टर्ड एकाउंटंट और प्रोफेशनल्स की उपस्थिति रही. अकोला, चंद्रपुर, नागपुर, यवतमाल, परतवाडा सभी नगरों और जिलों से प्रोफेशनल्स पूरे दिन के सेमिनार को अटेंड करने पधारे हैं.

Back to top button