तेहरीन फातिमा अब्दुल कलाम बनी डॉक्टर
प्रथम श्रेणी में हासिल की बीपीटी की पदवी

अमरावती / दि.28 –शहर की तेहरीन फातिमा अब्दुल कलाम इस छात्रा ने बीपीटी की पदवी प्रथम श्रेणी में हासिल कर शहर और अपने परिवार का नाम रौशन किया और वह मुस्लिम समाज की बेटियोें के लिए प्रेरणास्थान बनी.
तेहरीन फातिमा ने राजीव गांधी युनिर्व्हसीटी ऑफ हेल्थ सायन्स बैंगलोर (कर्नाटक ) से प्रथम श्रेणी में बैचलर ऑफ फिजीओथेरपी (बीपीटी) की पदवी हासील की और डॉक्टर बनने बहुमान प्राप्त किया. तेहरीन फातिमा वलगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत ए.एस.आई. अब्दुल कलाम की छोटी बेटी है. जिसने अपनी लगन और मेहनत व पालकों का प्रोत्साहन तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन में यह सफलता हासिल की है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है. उल्लेखनिय है कि एएसआई अब्दुल कलाम की बडी बेटी तैजीम फातिमा भी डॉक्टर है. तेहरीन की सफलता पर केवल परिवार को ही नहीं बल्कि मुस्लिम समाज को भी गर्व है.





