भाजपा को जल्द ही मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष

चंद्रशेखर बावनकुले के स्थान पर रवींद्र चव्हाण की होगी नियुक्ति

* 1 जुलाई को अधिकृत घोषणा
मुंबई/दि.28-भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के स्थान पर अब प्रदेश कार्याध्यक्ष रवींद्र चव्हाण की नियुक्ति की जाएगी. इसके लिए रवींद्र चव्हाण 30 जून का अपना उम्मीदवारी आवेदन भरने वाले है. इसके बाद 1 जुलाई को उनके नियुक्ति की घोषणा की जाएगी. वरली डोम में 1 जुलाई की सुबह 11 बजे इस संबंध में अधिकृत घोषणा भाजपा के सभी प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थित में की जाएगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के दृष्टिकोन से भाजपा द्वारा तैयारी शुरु की गई है. इसके लिए महाराष्ट्र, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल आदि राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. इसके लिए दो केंद्रीय मंत्री और एक पूर्व केंद्रीय मंत्री की चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में नियुक्ति भी की गई है. तथा महाराष्ट्र की जिम्मेदारी मंत्री किरेन रिजिजू पर सौंपी गई है. इसके अनुसार अब चुनाव प्रक्रिया को गति आयी है.

Back to top button