हर चुनौती व विश्वास की कसौटी पर खरा उतरता अमरावती मंडल

32 वर्ष पूर्व 29 जून 1994 को बेहद सीमित संसाधनों, लेकिन बुलंद हौसलों के साथ दैनिक अमरावती मंडल के प्रकाशन का प्रारंभ हुआ था और दैनिक अमरावती मंडल ने पत्रकारिता के मूल्यों व पाठकों के प्रति अपनी निष्ठा को कायम रखते हुए साल-दरसाल कई तरह की चुनौतियों को पार किया. इन 32 वर्षों के दौरान कई तरह के विपरित हालात एवं उतार-चढाव से गुजरते समय हम पाठकों के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करते रहे तथा हमें इस बात की बेहद खुशी है कि, इन 32 वर्षों के दौरान हम सभी तरह की परीक्षाओं व चुनौतियों से पार पाने में सफल रहने के साथ-साथ अपने हजारों-लाखों पाठकों के विश्वास की कसौटी पर सही साबित हुए हैं. इसे विगत 32 वर्षों की यात्रा का सबसे सफलतम व उपलब्धिपूर्ण पडाव कहा जा सकता है.
यहां इस बात का विशेष तौर पर उल्लेख किया जा सकता है कि, 32 वर्ष पहले जब दैनिक अमरावती मंडल का प्रकाशन प्रारंभ हुआ था, तब जहां एक ओर अखबार के प्रकाशन हेतु हमारे पास बेहद अत्यल्प साधन थे, वहीं दूसरी ओर सुचनाएं प्राप्त करने व प्रसारित करने के संसाधन भी बेहद सीमित हुआ करते थे. वहीं इन 32 वर्षों के दौरान दुनिया पूरी तरह से बदल गई है तथा सूचना व तकनीक के क्षेत्र में हुई क्रांति के बदौलत अब मीडिया को अलग-अलग ढंगों से देखने, पढने व महसूस करने का स्वरुप न केवल बदला है, बल्कि और भी अधिक तेजी के साथ बदल रहा है. जिसके चलते मौजूदा समय के साथ कदमताल करने की चुनौती मीडिया के अन्य अंगों की तरह दैनिक अमरावती मंडल के भी सामने है, जिसे लेकर हमें पूरा विश्वास है कि, अब तक हमने आप सभी पाठकों की बदौलत जिस तरह अतीत में तत्कालिन चुनौतियों को पार किया, उसी तरह हम भविष्य में भी अपने समक्ष आनेवाली चुनौतियों को पार कर पाएंगे.
ध्यान दिलाया जा सकता है कि, विगत एक वर्ष के दौरान मीडिया जगत में एआई यानि आर्टीफिशियल इंटेलिजन्स के जरिए अब तक की सबसे बडी क्रांति हुई है, जिसने मीडिया सहित सोशल मीडिया एवं आम जनमानस के जीवन में काफी बडा बदलाव लाया है. जिसके सकारात्मक व नकारात्मक परिणाम भी अब सामने दिखाई देने लगे हैं. ध्यान दिलाया जा सकता है कि, ब्रिटेन की संसद में एक महिला सांसद ने एआई के जरिए निर्मित अपना न्यूड फोटो दिखाते हुए पूरी दुनिया में जबरदस्त सनसनी मचा दी थी. वहीं देश की सबसे कट्टर हिंदुत्ववादी पार्टी शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने दिवंगत पिता व शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे की एआई से बनाई हुई हूबहू आवाज में वर्तमान परिस्थिति पर भाषण तैयार करते हुए उसे अपने कार्यकर्ताओं के बीच प्रसारित किया था. इसके साथ ही इन दिनों देश के प्रमुख मीडिया चैनलों, बडे अखबार समूहों व प्रमुख सरकारी कार्यालयों में भी एआई का बेतहाशा इस्तेमाल होने लगा है, जिसके चलते अब मीडिया के सभी अंगों को खुद में बदलाव करने के लिए आत्ममंथन करने पर मजबूर होना पड रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए दैनिक अमरावती मंडल भी सूचना व तकनीक के क्षेत्र में हो रहे बदलावों को आत्मसात करते हुए मौजूदा दौर के पाठकों व दर्शकों की जरुरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से कृतसंकल्प है.
यहां यह कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगा कि, 32 वर्ष पूर्व प्रकाशन प्रारंभ होनेवाला दैनिक अमरावती मंडल अपने पाठकों के साथ, समर्थन, ताकत व विश्वास के दम पर शुरु से लेकर अब तक विदर्भ क्षेत्र में अव्वल नंबर का अखबार बना हुआ है, जिसमें पाठकों के साथ-साथ अखबार के निर्माण में लगी यंत्रणा की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिनमें हमारे संपादकीय सहयोगियों व कार्यालयीन कर्मचारियों से लेकर हमारे वितरकों, एजेंटो व हॉकरों का भी समावेश है. याद दिलाया जा सकता है कि, विगत माह के दौरान उस समय एक बडी बात हुई, जब पूरे विदर्भ क्षेत्र में छपनेवाले, वितरित होनेवाले व पढे जानेवाले बडे से लेकर छोटे तक सभी अखबारों का वितरण करीब तीन दिनों तक ठप रहा और पाठकों तक कोई अखबार नहीं पहुंचा. उस समय तमाम छोटे-बडे व मंझौले अखबारों ने अपने-आप को पाठकों तक पहुंचाने के लिए वाटस्एप का सहारा लिया. लेकिन खास बात यह रही कि, दैनिक अमरावती मंडल को ऐसी किसी स्थिति का सामना नहीं करना पडा, क्योंकि हमारी यंत्रणा का हिस्सा रहनेवाले सभी हॉकर्स व एजेंट हमारे प्रति ईमानदार रहे, जिसकी बदौलत उन तीन-चार दिनों के दौरान भी दैनिक अमरावती मंडल नियमित रुप से छपा भी और वितरित भी हुआ. आप सभी पाठक इसके गवाह भी रहे.
इन दिनों यह बेहद दुरुस्त बात है कि, मीडिया को कुछ हद तक पीछे छोडते हुए सोशल मीडिया बडी तेजी से विकसित हो रहा है और सोशल मीडिया का दायरा भी लगातार बढ रहा है. इस बात को ध्यान में रखते हुए हम भी जमाने के साथ चलने के लिए तैयार हैं, जिसके तहत हमने मंडल न्यूज की वेबसाइट को मजबूत करने के साथ-साथ सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मंडल न्यूज के चैनल को तेजी के साथ मजबूत किया है. जिसके चलते आज इंस्टाग्राम, यूट्यूब, फेसबुक, एक्स व टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमारे 5 लाख से अधिक दर्शक, पाठक, फैन व फॉलोअर्स हो चुके हैं और इस मामले में भी हम समूचे विदर्भ क्षेत्र में नंबर 1 साबित हुए हैं. सोशल मीडिया में किसी भी चैनल के लिए सिल्वर बटन एक बडी उपलब्धि माना जाता है और हमें यह बताने में बेहद अभिमान व गर्व है कि, पूरे विदर्भ क्षेत्र में लोकमत के बाद यदि किसी अखबार को पहली बार यूट्यूब से सिल्वर बटन मिला है, तो वह आपका अपना दैनिक अमरावती मंडल ही है. इसका पूरा श्रेय भी आप सभी पाठकों व दर्शकों को जाता है.
चूंकि अब यह तय है कि, हमने छपने और दिखने यानि प्रिंट व डिजिटल जैसी दोनों जगहों पर अपनी मजबूत जगह बनाने के साथ-साथ अव्वल स्थान भी हासिल किया है. ऐसे में हमारी कोशिश है कि, हमारे पाठकों व दर्शकों को ताजातरीन खबरों के लिए शाम तक इंतजार न करना पडे. इसी सोच के तहत जहां हमने दैनिक अमरावती मंडल की ओर से सोशल मीडिया पर ब्रेकिंग न्यूज देने का सिलसिला शुरु किया था, वहीं पांच वर्ष पूर्व 14 जुलाई 2020 को रोजाना रात बुलेटिन के तौर पर खबरे सुनाने व दिखाने हेतु यूट्यूब पर शुरु किए गए मंडल न्यूज चैनल का विस्तार करते हुए अब इस चैनल को लगातार 12 घंटे चलाया जा रहा है और इन 12 घंटों के दौरान तमाम छोटी-बडी व महत्वपूर्ण खबरों की न्यूज क्लिप प्रसारित की जाती है. इसे भी हमारे सभी सुधि पाठकों व दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है तथा इस जरिए दैनिक अमरावती मंडल ने जिले व संभाग सहित राज्य व देश की भौगोलिक सीमाओं को लांघते हुए सात समुंदर पार तक अपनी पहुंच बना ली है.
आज प्रिंट मीडिया के तौर पर जहां एक ओर हमारे पास तमाम जरुरी इंफ्रस्ट्रक्चर उपलब्ध हैं, जिसके तहत सुसज्जित कार्यालय, अत्याधुनिक प्रिंटीग मशीन व अन्य सभी सामग्री शामिल हैं. वहीं अब सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर खबरों के प्रसारण हेतु दैनिक अमरावती मंडल ने अत्याधुनिक तंत्रज्ञान से युक्त एक शानदार स्टुडियो का निर्माण किया है, जिसका हम आगामी जुलाई माह में औपचारिक उद्घाटन करेंगे. इसके उपरांत यूट्यूब सहित इंस्टाग्राम, फेसबुक व टेलिग्राम के साथ ही वॉटस्ऐप के जरिए मंडल न्यूज की सेवाओं का और भी अधिक विस्तार किया जाएगा.
पाठकों की सेवा में सतत व अनवरत 32 वर्ष समर्पित करने के दौरान हमें पाठकों की ओर से हर कदम पर पूरा साथ व सहयोग प्राप्त हुआ, जिसकी बदौलत इस सफर को सफलतापूर्वक ढंग से पूरा करने के साथ-साथ आज हम इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं, जिसके लिए आप सभी के प्रति बार-बार आभार ज्ञापित कर आपको छोटा बनाने की बजाए यह बेहतर रहेगा कि, हम और आप हमेशा ही इसी तरह साथ मिलकर चलने की प्रतिज्ञा करेें, ताकि आपके अपने अमरावती मंडल का इसी तरह सफर जारी रहे तथा विस्तार व विकास भी होता रहे. ताकि आपका अपना अमरावती मंडल अपनी पूरी क्षमता व ताकत के साथ आपको खबरों सहित तमाम जरुरी सुचनाओं से अवगत कराने और जनसमस्याओं को हल करने का काम इसी तरह करता रहे.





