पालकमंत्री का स्नेह भोज शहराध्यक्ष धांडे के निवास पर

अमरावती/दि.28-पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने शुक्रवार शाम बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के कैम्प रोड स्थित निवास पर भेंट दी. इस समय प्रा.डॉ. वैशाली धांडे ने तिलक निकालकर उनकी अगवानी की. उसी प्रकार डॉ. धांडे ने शाल श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर पालकमंत्री बावनकुले का स्नेहिल सत्कार किया.





