अमरावती की कार का आंध्र में हादसा

एक की मौत और कई जख्मी होने का समाचार

* संजय गांधी नगर के दानोडकर की है गाडी
अमरावती/ दि. 28- अमरावती के संजय गांधी नगर निवासी समीर दानोडकर की कार का आंध्र प्रदेश के ग्राम में सबेरे 6.30 बजे हादसा हो जाने का समाचार मिल रहा है. जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई और कुछ अन्य घायल होने की जानकारी समीर दानोडकर ने फोन से अमरावती मंडल को बातचीत में दी. वे मृतक का नाम नहीं बता सके. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को यह कार एमएच 27/ डीएल- 6716 से प्रवासी लेकर दानोडकर केरल की तरफ अमरावती से रवाना हुए थे. आंध्र के जिले में कार का टायर फट जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. जिससे उसमें सवार लोगों को काफी चोंटे आयी. एक व्यक्ति की मौके पर ही जान चली गई, ऐसी जानकारी मिल रही है. ब्योरे का इंतजार हैं. घायलों को अस्पताल में दाखिल कर देने की जानकारी भी खबर में दी गई. यह वाहन मनीषा रवीन्द्र नाइक के नाम पर पंजीकृत होने की जानकारी आरटीओ की ऑनलाइन सेवा से मिली है.

Back to top button