चाकू का भय दिखाकर डिलीवरी बॉय को लूटा
12 पार्सल के साथ नकद राशि भी छिन ली

अमरावती/दि.30 – चाकू का भय दिखाकर मारपीट कर एक 40 वर्षीय डिलेवरी बॉय को लूट लिया गया. उसके पास से 12 पार्सल सहित नकद राशि झपट ली गई. यह घटना शुक्रवार 27 जून को फे्रजरपुरा थाना क्षेत्र के महादेवखोरी परिसर के बागडे लेआउट के पास घटित हुई. इस प्रकरण में 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों के नाम तन्मय, तेजा, श्रावण उर्फ डॉन और एक अन्य साथी है.
जानकारी के मुताबिक औरंगपुरा निवासी सागर पठ्ठे (40) नामक युवक तन्मय के नाम से रहा पार्सल लेकर महादेवखोरी पहुंचा. उसने संबंधित पार्सलधारक को फोन किया, तब उसे महादेव मंदिर के पास जाने वाले मार्ग के पुल पर आने कहा गया. इसके मुताबिक सागर वहां पहुंचा, तब तन्मय और उसके साथ रहे तीन अन्य युवकों ने सागर के पास का एक पार्सल झपटकर दुपहिया वाहन से पलायन कर लिया. सागर पठ्ठे ने उनका पीछा किया. लेकिन वे दिखाई नहीं दिये. कुछ समय बाद खुली जगह पर वह चारों उसे दिखाई दिये. सागर पठ्ठे ने उनके पास जाकर पार्सल और पैसे मांगे. तब चारों युवकों ने उसे धमकाया. तन्मय ने चाकू दिखाकर उसे धमकाया. चारों युवक सागर के पास से 12 पार्सल और 7 हजार 395 रुपए नकद लूटकर भाग गये. इस घटना के बाद सागर पठ्ठे ने फ्रेजरपुरा थाने में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.





