जीवन में ‘रिश्तों ’ का महत्व समझना जरूरी – पूर्व सांसद राणा

‘लाडली बहन उपहार योजना’ के मेगा ड्राँ में कूपन नं. 4, 54, 682 ने जीती चमचमाती ‘अल्टो कार’

अमरावती/ दि. 30– कपडों की दुनिया में ‘आराधना’ का नाम अग्रणी है. इस प्रतिष्ठान ने अपने ग्राहकों के साथ हमेशा ही एक रिश्ता कायम किया है. जो हमेशा ही निभाने का वे निरंतर प्रयास करते है. इस ‘लाडली बहन उपहार योजना ’ के माध्यम से हबलानी व आराधना परिवार ने महिलाओं को खरीदारी के लिए प्रोत्साहित करने तथा उन्हें उपहार जीतने का जो मौका दिया है, वह अपने आप में एक नया रिश्ता कायम करने तथा उसे निभाने की पहल होने की बात पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कही.
स्थानीय नांदगांव पेठ समीपस्थ बोरगांव धर्माले मार्ग पर स्थित बिजीलैंड के आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल में रविवार को ‘आराधना’ परिवार द्बारा ‘लाडली बहन उपहार योजना’ के मेगा ड्रॉ का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में वे बोल रही थी.
मेगा ड्रा कार्यक्रम में नृत्यांगना किरण भेले, डॉ. मंजुश्री बूब, स्वयंसिध्दा की मोनिका उमक, पूर्व पार्षद सुरेखा लुुंगारे, माधुरी उधाखे, तानिया हबलानी, विशाखा हबलानी,दीपिका हबलानी, मिकिता समेत अन्य उपस्थित थे.
पूर्व सांसद नवनीत राणा ने कहा कि महिलाओं के लिए दिनचर्या में कुछ समय खरीदारी, शॉपिंग में बिताकर जो संतुष्टि मिलती है, वह और कहीं नहीं मिल सकती है. इसलिए ‘आराधना’ परिवार की इस ‘लाडली बहन उपहार योजना’ ने महिलाओं को उनके मनचाहे काम करने की सहूलियत के साथ उपहार जीतने का जो मौका दिया है. वह रिश्ते और परिवार की संकल्पना को साकार करता है. इसी प्रकार हम जैसी लाडली बहनों के लिए विविध योजनाएं चलाइये ओर हमें भी उपहार जीतने का मौका प्रदान करने की बात करते हुए उन्हे विजेताओं को बधाइयां दी.
‘आराधना’ के संचालक पुरणसेठ हबलानी ने बताया कि, आराधना होलसेल शॉपिंग मॉल प्रतिष्ठान की ‘लाडली बहन उपहार योजना’1 जनवरी से से आरंभ हुई. हमने 1 जनवरी से 31 मई तक चलाई इस योजना के माध्यम से लोगों को केवल खरीदारी के लिए प्रेरित नहीं किया. बल्कि उन्हें उपहार जीतने का मौका भी दिया है. जिसमें 1 हजार रूपए तक कपडों की खरीदारी करने पर ग्राहकों को एक कूपन दिया गया. इस कूपन के माध्यम से वह ग्राहक हर दिन 10 लकी विजेता बनकर 2100 रूपए की साडी नि:शुल्क ले जा सके. इसके अलावा हर माह 10 लकी विजेताओं को आकर्षक उपहार प्रदान किए गये. हर दिन लकी विजेता स्कीम में हर माह 300 से अधिक ग्राहकों ने साडी जीती ै है. यानी पांच माह में करीब 1500 ग्राहकों को यह हर दिन लकी ड्रॉ साडी भेंट स्वरूप प्रदान की गई. इसके अलावा हर माह निकलने वाले लकी ड्रॉ. में प्रथम पुरस्कार एक्टिवा गाडी, द्बितीय एसी, टीवी , वाशिंक मशीन, फ्रीज साउंड सिस्टम स्पीकर, गैस स्टोव, इलेक्ट्रिक ओवन, इंडक्शन, ज्योति कंपनी के मिक्सर के पुरस्कार प्रदान किए गये. करीब लगातार 5 माह में करीब 50 लोगों ने यह पुरस्कार जीते. विगत 5 माह में जो ग्राहक उन्हें भी कुछ मिलने का इंतजार कर रहे थे. उनके इंतजार की घडिया यहां खत्म हो रही है. विगत 5 माह में 4.81 लाख से अधिक ग्राहकों ने आराधना में आकर अपने परिवार के लिए खरीदारी का लुफ्त उठाया है. जो विजयी हुए और जो किसी कारणवश विजयी नहीं पाए उन सभी ग्राहकों का हम हबलानी परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते है. जिन्होंने ‘आराधना’ परिवार द्बारा आयोजित ‘लाडली बहन उपहार योजना’ का लाभ लेकर अपने घर- परिवार में खुशियों को दस्तक दी है. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य मान्यवरों ने भी समयोचित विचार व्यक्त कर सभी को बधाइयां दी. कार्यक्रम में ‘आराधना’ परिवार से रोशनलाल हबलानी, मनोहर हबलानी, सुरेश हबलानी, पुरणसेठ हबलानी, लक्ष्मण हबलानी, अविनाश हबलानी, सारांश हबलानी, यश हबलानी के साथ शहर के गणमान्यों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम का संचालन श्रृति राठी ने किया.
* अनोखे अंदाज में निकला मेगा ड्रॉ
उल्लेखनीय है कि ‘आराधना’ परिवार द्बारा आयोजित ‘लाडली बहन उपहार योजना’ का मेगा ड्रॉ रविवार को मान्यवरों के हाथों अनोखे अंदाज में निकाला गया. विगत 5 माह में 4.81 लाख कूपन की संख्या देखते हुए मंच पर मान्यवरों के सामने ईकाई के आधार पर 6 बॉक्स रखे गये थे. जिसमें 0 से लेकर 9 तक के अंक के कार्ड डाले गये. बच्चों के हाथों इन कार्ड को खंगाला गया. पश्चात मान्यवरों के हाथों एक- एक कर इन कार्ड में से एक नंबर निकाला गया. जिसके बाद जो अंक तैयार हुआ वह ऐसा रहा- कूपन नं. 454682 इस नंबर के विजेता को एक चमचमाती ‘रेड अल्को कार’पुरस्कार के रूप में घोषित की गई. हालाकि, यह विजेता कौन के इसका खुलासा भले ही न हुआ हो, लेकिन जल्द ही विजेता के नाम की घोषणा के साथ उसी नयी ‘अल्टो कार’ की चाबी सौंपी जाएगी.
* योगेश साहू बने ‘एक्टिवा’ विजेता
रविवार को आराधना के बिजीलैंड स्थित भव्य शोरूम में मंथली लकी ड्रॉ. के तहत 10 विजेताओं के नामों की घोषणा की गई. इसके लिए एक बॉक्स में 4.81 लाख ग्राहकों द्बारा डाले गये कूपन को इकट्ठा कर उसे खंगालते हुए प्रथम पुरस्कार एक्टिवा गाडी विजेता के नाम घोषणा स्वयं पूर्व सासंद नवनीत राणा ने की. कूपन नं. 445029- योगेश साहू इस दुपहिया गाडी के विेजेता रहे. इसके अलावा द्बितीय एसी के विजेता हेमा तनवानी, कूपन नं. 440753, टीवी विजेता कूपन नं 372416, वाशिंग मशीन विजेता कूपन नं. 473646, फ्रिज के विजेता कूपन नं. 461379, साउंड सिस्टम स्पीकर विजेता पूजा कूपन नं. 353936, गैस स्टोव के विजेता कोमल कूपन नं. 402349, इलेक्ट्रिक ओवन के विजेता कूपन नं. 451373, इंडक्शन के विजेता कूपन नं. 466364 तथा 10 वां पुरस्कार ज्योति कंपनी के मिक्सर के विजेता कूपन नं. 382640 रहे. जल्द ही सभी विजेताओं को यह पुरस्कार प्रदान किए जायेंगे.

Back to top button