अमरावती शहर का सबसे बडा हत्याकांड

कलामभाई को चाकू से 14 घाव मारकर पैर काटा

* कब्रस्तान में तीन राउंड फायर कर शहर पुलिस प्रशासन ने दी सलामी
* जनाजे में हजारो लोग हुए शामिल
अमरावती /दि.30 – अमरावती पुलिस आयुक्तालय के वलगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम अब्दुल कदीर (54) की शनिवार की शाम हमलावर युवकों ने बडी क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी थी. यह हत्याकांड शहर का सबसे बडा माना जा रहा है. हमलावरो ने कार से आकर 14 घाव मारे और पैर काट डाला. इस घटना के बाद शहर पुलिस प्रशासन के साथ संपूर्ण जिले में हडकंप मच गया. पुलिस ने रात को ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक आरोपी का पैर फ्रैक्चर रहने से वह अस्पताल में भर्ती है. रविवार को दोपहर में कब्रस्तान में शहर पुलिस प्रशासन की तरफ से तीन राउंड हवाई फायर कर सलामी दी गई. पश्चात एएसआई अब्दुल कलाम को लालखडी कब्रस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. जनाजे में हजारो नागरिक शामिल हुए थे. इस हत्याकांड की चर्चा शहर में जोरशोर से चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों में से दो आरोपियों को पुलिस के तगडे बंदोबस्त में रविवार 30 जून को न्यायालय में पेश कर 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. यह हत्याकांड मृतक कलाम भाई के भाई और भतीजे के साथ आरोपियों के बीच हुए विवाद की पृष्ठभूमि पर हुआ रहने की बात प्राथमिक जांच में सामने आयी है.
बता दें कि शनिवार की शाम एएसआई अब्दुल कलाम यह जमील कॉलोनी स्थित अपने निवासस्थान से वलगांव थाने में ड्युटी पर जा रहे थे. तब बीच रास्ते में नवसारी टी पॉईंट से 500 मीटर दूरी पर पीछे तेज रफ्तार से आई कार ने एएसआई की मोटर साईकिल को उडा दिया. भिडंत इतनी खतरनाक थी कि अब्दुल कलाम कुछ समझ पाते उसके पूर्व ही कार से उतरकर हमलावर युवकों ने अब्दुल कलाम पर चाकू से 14 वार किए और पैर काट दिया. हमलावरो की योजना इतनी खतरनाक थी कि उन्होंने एएसआई कलामभाई को गर्दन के निचे ही वार किए. पश्चात हमलावर वहां से भाग गए. घटनास्थल की परिस्थिति को देखकर यह अनुमान लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने सोची समझी साजिश के तहत पहले पूरी रैकी कर एएसआई का काम तमाम किया. घटना की जानकारी मिलने पर गाडगेनगर पुलिस जब घटनास्थल पहुंची तो पहले मामला सडक दुर्घटना का लगा. लेकिन अब्दुल कलाम के शरीर पर 14 गहरे घाव और एक पैर पूरी तरह कटा देखने के बाद गाडगेनगर पुलिस के पैरो तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तत्काल वरिष्ठो को घटना की जानकारी दी. पश्चात अब्दुल कलाम की हत्या होने की खबर हवा की तरह संपूर्ण शहर सहित जिले में फैल गई. तब उन्हें पहले जिस निजी अस्पताल में ले जाया गया था, वहां नागरिकों की बडी संख्या में भीड जमा हो गई. डॉक्टरों द्वारा एएसआई कलामभाई को मृत घोषित करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया. जिला अस्पताल में शव पहुंचने के बाद पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने जिला अस्पताल और पश्चात घटनास्थल भेंट देकर कलामभाई की हत्या होने की पुष्टि की. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को आरोपियों का तत्काल सुराग लगाने के निर्देश दिए. जिला अस्पताल में कलामबाई के परिजन व रिश्तेदारो सहित नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. गाडगे नगर पुलिस सहित क्राइम ब्रांच का दल व सभी अधिकारी व जवान बडी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गये थे. क्राईम ब्रांच के दल सहित पुलिस महकमा आरोपियों की तलाश में जुट गया और कुछ ही घंटो में अराफत कॉलोनी निवासी जियान उद्दीन ऐसान उद्दीन (22), दर्यापुर निवासी आवेज खान अयूब खान (22) और फाजील खान साबीर खान को कब्जे में ले लिया. फाजिल खान इस घटना में चोटील होने से उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उस पर उपचार जारी है. इस हत्याकांड में आरोपियों की संख्या बढ़ने की संभावना है. मामले पर आला अफसर नजर रखे हुए है.
* कब्रस्तान में दी पुलिस ने सलामी
रविवार 29 जून को सुबह मृतक एएसआई का पोस्टमार्टम होने के बाद उनका पार्थिव परिजनो के हवाले कर दिया गया. सुबह 11 बजे उनका शव जमील कालोनी स्थित निवासस्थान ले जाया गया. अंतिम दर्शनार्थ उनका शव कुछ देर के लिए रखा गया. हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस समय पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था. पश्चात रिमझिम बारिश शुरु रहते दोपहर में दो बजे के दौरान लालखडी स्थित कब्रस्तान में उनकी अंत्येष्टि की गई. इस समय कब्रस्तान में 8 जवानों ने तीन राउंड फायर कर एएसआई अब्दूल कलाम को शोक सलामी दी. बिगुल की करुण ध्वनी से भी शोक व्यक्त किया गया. शहर पुलिस प्रशासन की तरफ से सहायक पुलिस आयुक्त अरुण पाटिल ने पुष्पचक्र अर्पित किया. इस दौरान नागपुरी गेट के थानेदार उरलागोंडावार उपविभागीय पुलिस अधिकारी राहुल आठवले क्राइम ब्रांच यूनिट-2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण यूनिट-1 के गोरखनाथ जाधव, गाडगे नगर के थानेदार अतुल वर, समाज के प्रतिष्ठित नागरिक, उलमा-ए-इकराम व क्षेत्र के हजारों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. जनाजे की नमाज मस्जिद-ए-रशिदिया में दोपहर 3 बजे असमा कालोनी के इमाम व खतीब मुफ्ती तजफ्फुल हुसैन ने अदा करवाई.
* भाई के साथ हुए विवाद में बीच में गिरने पर था रोष
बताया जाता है कि कलामभाई के बडे भाई सलामभाई और उनके भतीजे के साथ 20 जून को एक व्यक्ति के साथ विवाद हुआ था. इस प्रकरण में कलामभाई के भाई और भतीजे पर नागपुरी गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ था. इस प्रकरण में कलामभाई ने मध्यस्थता की थी. इसी कारण द्वेषभावना के चलते कलामभाई का काम तमाम करने की साजिश रची गई. यूपी, बिहार की तरह सोची समझी साजिश के तहत हमलावरो ने शनिवार की शाम एएसआई अब्दुल कलाम की क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी.
* दो आरोपी 5 जुलाई तक रिमांड पर
गाडगेनगर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी जियान उद्दीन ऐसान उद्दीन और आवेज खान अयूब खान को पुलिस के तगडे बंदोबस्त में न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 5 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिए है. इस घटना में गिरफ्तार तीसरा आरोपी अभी अस्पताल में भर्ती रहने से उसे न्यायालय में पेश नहीं किया गया.
* क्या हत्या किसी अन्य कारण से हुई?
वलगांव पुलिस स्टेशन के एएसआई अब्दुल कलाम की शनिवार को क्रूरतापूर्वक की गई हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन इस घटना को लेकर नागरिकों में तरह-तरह की चर्चा व्याप्त है. क्या इस हत्याकांड के पीछे कोई और मास्टर माईंड है, इस ओर भी पुलिस जांच कर रही है.

Back to top button