भाजपा को छोडकर अन्य पार्टीयों के साथ गठबंधन के लिए वंचित तैयार
प्रा. अंजली आंबेडकर ने कहा

अकोला / दि.30– आगामी स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं के चुनाव में बहुजन वंचित आघाडी ने भाजपा को छोडकर अन्य राजनीतिक पार्टीयों से गठबंधन की तैयारी दर्शायी है. इस संदर्भ में कुछ जगहों पर चर्चा भी शुरू है. गठबंधन के अधिकार स्थानिय पदाधिकारियों को दिए गए है. ऐसी जानकारी वंचित बहूजन आघाडी के नेता प्रा. अंजली आंबेडकर ने दी है.
मनपा चुनाव में प्रभाग प्रणाली का अवलंबन कर छोटी पार्टियों को खत्म करने का षडयंत्र रचा जा रहा है. ऐसा आरोप भी अंजली आंबेडकर ने लगाया है. उन्होंने अकोला में कुछ पत्रकारों से संवाद साधते हुए कहा कि मनपा चुनाव में प्रभाग प्रणाली का अवलंबन किए जाने से छोटी पार्टियों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है. पहले वार्ड पध्दति संपन्न हुए. चुनाव में मनपा में विविध छोटी पार्टियों के पार्षद चुनकर आते थे. लेकिन अब प्रभाग प्रणाली होने पर विशिष्ट प्रस्थापित पार्टियों की मक्तेदारी बढी है.
छोटी राजनीतिक पार्टियां खत्म होते दिखाई दे रही है ऐसी टिका भी उन्होंने की. इस समय वंचित बहुजन युवा आघाडी के महासचिव राजेंद्र पातोडे, विकास सदाशिव, सचिन शिराले उपस्थित थे. बहुजन युवा आघाडी के महासचिव राजेंद्र पातोडे ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा जनसभाग में पार्टी से कुछ प्रमाण में दूर रहनेवाले बौध्द समाज के साथ मुंबई, विदर्भ अन्य जिलो में संवाद अभीयान चलाया जा रहा है. जिसका पार्टी को लाभ होगा और संगठनात्मक कार्यों को बल मिलेगा.
* शिवसेना शिंदे गुट, कांग्रेस के साथ चर्चा
स्थानीय स्वराज्य संस्था के चुनाव में मुंबई, छत्रपति संभाजी नगर आदि कुछ जगहों पर गठबंधन को लेकर वंचित बहूजन आघाडी के स्थानीय पदाधिकारियों ने कांग्रेस, शिवसेना शिंदे गुट के साथ प्राथमिक चर्चा की है. योग्य प्रस्ताव आने के बाद गठबंधन निश्चित किया जाएगा,ऐसा प्रा. अंजली आंबेडकर ने कहा. अकोला यह बहूजन वंचित आघाडी का गढ है. यहां पार्टी का वर्चस्व है. वर्चस्व वाली जगहों को छोडकर अन्य जगहों पर गठबंधन को लेकर विचार किया जा सकता है ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया.





