मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने देखी दमकल सुविधा
सीसीटीवी लगाने के निर्देश

* संपूर्ण संगणकीकरण करें
अमरावती/ दि. 30– महापालिका आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने सोमवार को वालकट कंपाउंड स्थित महापालिका के दमकल विभाग का अवलोकन किया. इस समय उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, प्रभारी दमकल अधिकारी लक्ष्मण पावडे, प्रभारी दमकल अधीक्षक संतोष केन्द्रे और अन्य अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
आयुक्त सौम्या शर्मा ने संपूर्ण क्षेत्र में सीसीटीवी इंस्टाल करने के निर्देश दिए. उसी प्रकार विभाग को अद्यतन करने कम्प्यूटर लगाने का भी निर्देश दिया. सभी आवश्यक सेवाओं के साथ दमकल विभाग को हर समय तैयार रहना होगा. आयुक्त ने दमकल को आयी सभी कॉल का डाटा तैयार करने कहा. उसी प्रकार अग्निशमन विभाग का बोर्ड तैयार कर प्रमुख स्थान पर लगाने कहा.
उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से सभी दुकानों और शालाओं, मार्केट में जागरूकता के फलक लगाने अनिवार्य किए. उसी प्रकार महाराष्ट्र आग नियंत्रण व जीवन संरक्षक उपाय योजना अधिनियम के कडाई से पालन करने के निर्देश दिए. जिससे आनेवाले दिनों में दमकल विभाग दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र रखना अनिवार्य कर सकता है.





