एसटी बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी
चालक घायल, पीपलविहिर घाटी के पास हादसा

तिवसा /दि.30– अमरावती से नागपुर जा रही टाटा जेस्ट एमएच-14/जीडी-0875 चारपहिया वाहन को तिवसा से चांदुरबाजार जा रही एसटी बस ने टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में अमरावती निवासी चालक नितिन नामदेव कलस्कर (37) गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. यह घटना रविवार 29 जून को सुबह 11.30 बजे पिंपलविहिर फाटा के पास हुई.
नितिन कलस्कर अपनी टैक्सी परमिट-लाइसेंस प्राप्त टाटा जेस्ट गाड़ी में अमरावती से नागपुर जा रहे थे. पिंपलविहिर में पुल से उतरते समय उनके सामने वाले ट्रेलर ने टक्कर मार दी. ओवरटेक करते समय अचानक सामने से एसटी बस एमएच-40/वाई-5953 आ गई. वाहन को बचाने के प्रयास में बस एक कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में नितिन के दाहिने घुटने और कमर में गंभीर चोटें आईं और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद नितिन कलस्कर ने नांदगांव पेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि एसटी बस चालक ने लापरवाही से बस चलाकर दुर्घटना को अंजाम दिया. शिकायत में दुर्घटना के लिए जिम्मेदार एसटी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.





