अचलपुर नप कर्मचारियों के वेतन का मुद्दा गुजेंगा पावस सत्र में
सदन में विधायक सुलभा खोडके करेंगी प्रश्न उपस्थित

* अनिल भाया तायडे द्बारा दिए गए निवेदन की ली दखल
परतवाडा / दि.30– महाराष्ट्र राज्य नगरपरिषद कर्मचारी व संवर्ग संगठना के जिलाध्यक्ष अनिल भाया तायडे व पूर्व पार्षद एवं गुरूकूल पब्लिक स्कूल अध्यक्ष रविंद्र गोले के नेतृत्व में अचलपुर नगर परिषद के कर्मचारियों के वेतन तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पेन्शन को लेकर विधायक सुलभा खोडके व विधान परिषद सदस्य संजय खोडके को निवेदन सौंपा गया था. जिसमें खोडके दम्पति ने निवेदन की दखल ली. अब यह मुद्दा विधानसभा के पावसत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक सुलभा खोडके उपस्थित करेगी. विधायक सुलभा खोडके ने पावसत्र में प्रश्नकाल के दौरान प्रस्तुत किए जानेवाले इस मुद्दे की जानकारी विधानमंडल सचिवालय मुंबई से मंगवाई.
निवेदन में कहा गया था कि, अचलपुर नगर पालिका में वर्तमान में 285 कर्मचारी कार्यरत है, 425 सेवानिवृत्त कर्मचारी है. इन सभी को लगभग 2.60 करोड का वेतन दिए जाने के लिए समय पर अनुदान नगरपालिका को नहीं मिलता. जिससे कर्मचारियों के वेतन से काटे गए कर्ज की किश्ते समय पर जमा हो नहीं पा रही और उन्हें अनावश्यक ब्याज देना पड रहा है. वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर पेन्शन न दिए जाने पर उन पर भुखे मरने की नौबत आ गई है, ऐसा निवेदन में कहा गया था.
निवेदन सौंपते समय संगठना जिलाध्यक्ष अनिल भाया तायडे, गुरूकूल पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष तथा पूर्व पार्षद रविंद गोले, सदस्य गणेश खडके, किशोर काले, सुभाष मोहितरे, रमेश वाटाने संजय बोबडे, बंडू बुले, सहित सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित थे. सभी कर्मचारियों को विधायक संजय खोडके ने आश्वासन दिया की उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री अजीत पवार से बैठक कर उक्त समस्याओं का समाधान करवाया जाएगा.





