अमरावती की सुलभा खोडके तालिका अध्यक्ष

स्पीकर नार्वेकर की अनुपस्थिति में संभालेगी विधानसभा की कार्यवाही

* पावन सत्र आज से हुआ प्रारंभ
अमरावती/ दि. 30- राज्य विधान मंडल के आज से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले ही दिन अमरावती के लिए अच्छा समाचार आया जब शहर की विधायक एवं राकांपा की नेत्री सुलभा संजय खोडके को तालिका अध्यक्ष घोषित किया गया. वे स्पीकर राहुल नार्वेकर के साथ ही सदन की कार्यवाही संचालित करेगी. सुलभा खोडके के नाम का ऐलान होते ही सदन के सभी सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया. इस समय विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री अजीत दादा पवार उपस्थित थे.
पावस सत्र में रोजाना सदन का कम से कम 8 घंटे कामकाज चलना अपेक्षित है. लगातार 8 घंटे पीठासीन अध्यक्ष विराजमान नहीं रह सकते. ऐसे में उनके गैर हाजिर रहने पर सदन का कामकाज संचालित करने तालिका अध्यक्षों के पैनल तैयार किए जाते हैं. महाराष्ट्र विधानसभा नियम 8 के उपनियम 1 के तहत तालिका सभा अध्यक्ष के रूप में सुलभा संजय खोडके के नाम की घोषणा की गई. उल्लेखनीय है कि सुलभा खोडके के तीन बार विधानसभा पर चुनी गई है. वे अध्ययनशील सदस्य के रूप में ख्यातिलब्ध हैं. उसी प्रकार उन्हें सभागार के कामकाज की अच्छी नॉलेज है. वरिष्ठ सदस्य के रूप में भी वे विधानसभा में जानी जाती है. यह भी उल्लेखनीय है कि सदन में संख्याबल के आधार पर तालिका सभाध्यक्ष की घोषणा सत्र विशेष के लिए की जाती है. वे अब अध्यक्ष की कुर्सी पर उनकी उपस्थिति में विराजमान होकर सदन का कामकाज संभालेगी. अमरावती में उनके तालिका अध्यक्ष बनने की खबर से समर्थकों में हर्ष की लहर देखी गई. विदर्भ से अकोला जिले के शिवसेना उबाठा विधायक नितिन देशमुख और वर्धा जिले के हिंगणघाट के विधायक समीर कुणावार को भी तालिका अध्यक्ष मनोनीति किए जाने की घोषणा स्पीकर एड. नार्वेकर ने की.

Back to top button