सांसद वानखडे ने किया आदिवासी गांवों का दौरा
चिखलदरा के सलोना जिप सर्कल में गांवों को दी भेंट

अमरावती/दि.30 – जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने आज चिखलदरा तहसील के सलोना जिप सर्कल अंतर्गत विविध आदिवासी गांवों का दौरा करते हुए वहां रहनेवाले आदिवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को जानते हुए सभी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया. अपने इस दौरे के तहत सांसद बलवंत वानखडे ने काजलडोह, डोमा, भामदेही, काटकुंभ, कोयलारी, पाचडोंगरी, ढाणा, खंडूखेडा, चुनखडी, सेमाडोह, खडीमल व सलोना आदि गांवों का दौरा करते हुए वहां कि, समस्याओं व दिक्कतों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया.





