आरोपियों की अब हमारे परिवार पर नजर, सुरक्षा मुहैया कराई जाए
एएसआई अ. कलाम की बेटी ने पुलिस उपायुक्त से की मांग

* डीसीपी सागर पाटिल ने पेट्रोलिंग ड्यूटी को दी मंजूरी
* पुलिस द्वारा एएसआई कलाम के परिवार को दी जाएगी सुरक्षा
अमरावती/दि.30 – 34 वर्षों तक पुलिस महकमे की पूरी निष्ठा व इमानदारी के साथ सेवा करनेवाले एएसआई अ. कलाम अ. कदीर की विगत शनिवार को दिनदहाडे निर्मम हत्या की गई थी. जिसके लिए भले ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन हत्याकांड व साजिश में शामिल अन्य लोग अब भी खुले घुम रहे है. जिनसे हमारे परिवार को गंभीर खतरा बना हुआ है. क्योंकि अब आरोपियों की नजर एएसआई कलाम की पत्नी व दोनों बेटियों पर है. अत: दिवंगत एएसआई कलाम के परिवार को तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए और मामले की जांच करते हुए एएसआई कलाम के हत्यारों को त्वरीत गिरफ्तार करते हुए कडी सजा भी दिलाई जाए, इस आशय की मांग का ज्ञापन एएसआई कलाम की बेटी तहेरिम फातिमा द्वारा शहर पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल से मुलाकात करते हुए सौंपा गया. इस समय डीसीपी सागर पाटिल ने एएसआई कलाम की बेटी तहेरिम फातिमा को सांत्वना देने के साथ ही आश्वस्त किया कि, उनके परिवार के आसपास पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई जाएगी और पुलिस द्वारा कलामभाई के परिवार को पूरी सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी.
अपने द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में एएसआई कलाम की बेटी तहेरिम फातिमा ने आरोप लगाया कि, उनके पिता की हत्या एक पूर्वनियोजित साजिश के तहत की गई है. जिसके तहत उनके आने-जाने के रास्ते की रेकी करते हुए आरोपियों को इसकी जानकारी दी गई और फिर उसी आधार पर षडयंत्र रचते हुए दिनदहाडे इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. साथ ही साथ इसे दुर्घटना का मामला बताने का प्रयास भी किया गया. जिससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह साजिश कितनी गहरी थी. चूंकि इस हत्याकांड के सभी आरोपी अब तक पकड में नहीं आए है. जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, आरोपियों द्वारा अब कलामभाई की बेटियों व उनके परिवार पर नजर रखी जा रही होगी. जिसके चलते पूरे परिवार के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है. इसके साथ ही तहेरिम फातिमा ने यह मांग भी उठाई कि, उनके पिता की हत्या की जांच शहर पुलिस की बजाए सीआईडी को सौंपी जाए. सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए तथा कलामभाई के परिवार को त्वरीत सुरक्षा प्रदान की जाए. इस समय तहेरिम फातिमा की सभी बातों को सुनने के बाद डीसीपी सागर पाटिल ने उन्हें सांत्वना देने के साथ ही आश्वस्त किया कि, मामले की सघन जांच करते हुए सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा और कलामभाई के घर के आसपास तुरंत ही पुलिस की पेट्रोलिंग ड्यूटी लगाई जाएगी. साथ ही साथ कलामभाई के परिवार को पूरी पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी.
यह ज्ञापन सौंपते समय तहेरिम फातिमा अ. कलाम के साथ अब्दुल समद, सैयद रिजवान, शेख इसरार आलम, मेराज खान पठान, नजीर खान बीके, शाहिद नवाब, अतिकुर्रहमान, महबूब खान, नवेद इकबाद, सैयद मुजाहिद, शोएब कुरैशी, मो. अबरार, जावेदभाई, अन्सारभाई, डॉ. मोहसीन देशमुख, फईम खान, अ. सोहेल, अ. शाहिद, अ. मतीन, मो. अतिब, मो. अनिक, सुफियान खान, अ. बिलाल आदि उपस्थित थे.





