रक्षा मंत्रालय में जॉब का वादा, 15 युवकों की डेढ करोड से ठगी
दिव्यांगों को भी नहीं बख्शा

* प्रहार पार्टी पहुंची सीपी के पास
अमरावती/ दि. 30- सीधे रक्षा मंत्रालय में व्यक्तिगत पहचान होकर जॉब दिलाने का झांसा देकर 22 युवकों से डेढ करोड की जालसाजी होने का आरोप प्रहार जनशक्ति पार्टी ने आज पुलिस आयुक्त को दिए निवेदन में किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गत 3 माह से दी गई शिकायत पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. प्रहार ने आरोपी भूरे खां पठान पर अपराध दर्ज कर तत्काल सभी शिकायतकर्ताओं को इंसाफ दिलाने की मांग सीपी से की है.
प्रहार के छोटू महाराज वसु और विशाल दंड गवाल, गौरव ठाकरे ने आज दोपहर मराठी पत्रकार भवन में मीडिया को उपरोक्त जालसाजी के बारें में दस्तावेजी सबूत भी दिखाए. आरोपानुसार सूत्रधार भूरे खां पठान ने दिव्यांगों के लिए दो और व्यक्तिगत दो पदों पर रक्षा मंत्रालय में नौकरी रहने का झांसा दिया था. 22 युवकों ने उसे दस्तावेज दिए. आरोपी ने 15 युवकों से 10-10 लाख रूपए ऐंठ लिए. बदले में मंत्रालय में नियुक्तियों के बोगस कागजात और पहचानपत्र दिए जाने की शिकायत युवकों ने प्रहार जनशक्ति पक्ष से की है.
प्रहार ने आरोप लगाया कि आरोपी हाफीज खां भूरे खां पठान, उसकी पत्नी, बेटी, साला, मोशीन शेख आदि ने युवकों के साथ जालसाजी की है. इसलिए तुरंत अपराध दजर्र् कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाए. पूर्व फौजी भूरे खां पठान खुला घूम रहा है. जबकि शिकायत के साथ प्रति संबंधी दस्तावेज तत्कालीन डीसीपी सागर पाटिल को दिए जा चुके हैं. उन्होंने आर्थिक अपराध शाखा में निवेदन भेजने के बाद बयान दर्ज करना शुरू किया था. आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई. पत्रकार परिषद में बंटी रामटेके, गोलू पाटिल, कुणाल खंडारे, विशाल दंडगव्हाल, शुभम झलके मधुकर भुले, विनय जायले आदि मौजूद थे.





