रोटरी क्लब ऑफ अमरावती इंद्रपुरी की नई कार्यकारिणी गठित

ओमप्रकाश लालवानी अध्यक्ष, सचिव बने गिरीष गगलानी

अमरावती / दि.1 – रोटरी क्लब ऑॅफ अमरावती इंद्रपुरी की सभा में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष पद पर ओमप्रकाश लालवानी तथा सचिव पद पर गिरीष गगलानी का सर्व सम्मती से चयन किया गया. दोनों के चयन से क्लब में चलाए जा रहे प्रकल्प को नई दिशा मिलेगी, ऐसा विश्वास सदस्यों ने व्यक्त किया है.
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओमप्रकाश लालवानी और सचिव गिरीष गगलानी ने पहले भी क्लब में चलाए जा रहे विविध उपक्रमों को सफलता के साथ पूरा किया है. यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और क्लब को उचाई के शिखर पर पहुंचाएगा यह उम्मीद सभी सदस्यों को है. अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने पर ओमप्रकाश लालवानी ने अपने विचार रखते हुए पर्यावरण, आरोग्य, शिक्षा कार्य, जल संचय, नेत्रदान, दंतचिकित्सा जांच ऐसे अनेक कार्यों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया.
रोटरी 3030 के प्रांतपाल नाना शेवाले व असिस्टंट गवर्नर आनंद साठे के नेतृत्व में नई कार्यकारिणी कार्यरत रहेगी. नई कार्यकारिणी में वर्ष 2024-25 के पवन लड्ढा, समीर संघानी, आदित्य उमक, श्रीकांत राउत, निरज उपाध्याय, संकेत तारेकर, सुरज तारेकर, मनिष चावंडे, अनुप नावंदर, अजय टावरी, सतिश परदेशी, प्रशांत व्यास, सागर बुटे, विजय माथने का समावेश किया गया है.

Back to top button