भगवान वैद्य ‘प्रखर’ की कविताओं पर ‘न्यू लिटरेरी होरायजोन्स’ विशेषांक
105 कविताओं का किया गया अंग्रेजी में अनुवाद

अमरावती/ दि.1 – ऑथर्स-प्रेस नई दिल्ली से प्रकाशित अंग्रेजी अर्धवार्षिक पत्रिका ‘न्यू लिटरेरी होरायजोन्स’ का जून 2025 अंक वरिष्ठ साहित्यकार भगवान वैद्य ‘प्रखर’ की कविताओं पर प्रकाशित किया गया है. समिक्षा एवं रचनात्मक लेखन के लिए समर्पित इस पत्रिका की उपर्युक्त अंक में प्रो. डॉ. प्रकाश जोशी द्बारा अनुदित ‘प्रखर’ की 105 हिंदी कविताओं का अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित किया गया है. इसके पूर्व ‘प्रखर’ की 120 लघ्ाुकथाएं ‘लक्षावधी बीज’ शिर्षक से तथा 21 कहानियां ‘निवडक प्रखर कथा’ शिर्षक से मराठी में अनुदित होकर प्रकाशित हो चुकी है.
साथ ही उनकी कुछ रचनाओं का कन्नड, मलयाली, आसामी, नेपाली, उडिया, निमाडी, कोरकू भाषाओं में भी अनुवाद प्रकाशित हो चुका है. उनके द्बारा मराठी से हिंदी में अनुदित विविध विधाओं में 20 पुस्तके प्रकाशित हुई है तथा उन्हें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के अनेक पुरस्कार प्राप्त हो चुके है. जिसमें हाल ही में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा आत्मकथा को ‘रूको नही पथीक’ को प्रदत्त ‘काका कालेलकर’पुरस्कार शामिल है.





