राशन दुकान से चावल की बजाय गेहूं ज्यादा दें
रुपेश पानेकर की मांग

* आपूर्ति अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.1-सरकार की ओर से राशन दुकान में मिलने वाले चावल की बजाय लाभार्थियों को गेहूं ज्यादा प्रमाण में वितरित किया जाए, यह मांग परिवर्तन बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष रुपेश पानेकर ने आपूर्ति अधिकारी को सौंपे ज्ञापन की है. ज्ञापन में कहा गया है कि, राशन दुकान में मिलने वाले चावल का उपयोग लाभार्थी भोजन में नहीं करने की जानकारी है. मिलने वाला चावल वे दूसरे दुकानदारों को बेच देते है. यदि चावल के बजाय गेहूं ज्यादा मिलने पर लाभार्थी गेहूं को उपयोग में लाएंगे. सरकार ने इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देने की मांग ज्ञापन में की गई. ज्ञापन देते समय रुपेश पानेकर, निकेश गवली, अरीफ कमरू सय्यद, राजेश गेडाम आदि उपस्थित थे.





