विदर्भ मेें दो किसानों की आत्महत्या
अमरावती और गढचिरोली जिले की घटना

अमरावती/ दि. 1– गढचिरोली और अमरावती जिले के दो किसानों ने कृषि दिन की पूर्व संध्या पर सोमवार को आत्महत्या कर ली. अमरावती जिले के भातकुली के गजानन डाहाट (52) ने खेती के लिए साहूकार से कर्ज लिया था. फसल बरबाद होने से वह कर्ज समय पर अदा नहीं कर पाया. इसी चिंता में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस प्रकरण में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया है. चालू वर्ष में 24 जून तक अमरावती जिले में 104 किसानों ने आत्महत्या की है.
दूसरी घटना गढचिरोली जिले के चारभट्टी में घटित हुई. वनभूमि के पट्टे बाबत दर्ज प्रकरण में न्याय न मिलने से जगदीश गुरू पंच ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. खेती जहां की जा रही थी. उस वन भूमि का पट्टा मिलने के लिए उनके प्रयास शुरू थे.





