सादिया नगर परिसर के नाले पर सुरक्षा दीवार बनाएं

नागरिकों ने मनपा आयुक्त से की मांग

* टीम डॉ.अलिम पटेल के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.1-शहर के पश्चिमी क्षेत्र से बहने वाले स्थानीय सादिया नगर नाले की हालत बारिश के दिनों में खराब हो चुकी है. यह नाला कचरे से भरा पडा है. जिसके कारण बारिश के दिनों में नाले को बाढ आने पर आसपास के क्षेत्रवासियों को जान का खतरा निर्माण हो सकत है. शहर में नाला सफाई का काम किया गया, किंतु इस नाले की सफाई नहीं गई. गत एक साल से नाले की सफाई नहीं होने से नाला कचरे लबालब भर चूका है. नाले को लगकर ही बस्ती है. सादिया नगर के नाले को सुरक्षा दीवार नहीं होने से आसपास के क्षेत्र के लोगों मे डर का माहौल है. नाले की सफाई व सुरक्षा दीवार बनाने की मांग क्षेत्रवासियों ने डॉ. अलिम पटेल के नेतृत्व में मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा को सौंपे ज्ञापन में की.
नागरिकों ने इस समस्या के बारे में टीम डॉ. अलिम पटेल के रहीम राही से संपर्क किया. रहीम राही ने अपनी टीम के साथ नाले का निरीक्षण किया और सोमवार को स्थानीय महिलाओं और पुरुषों के साथ मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया. ज्ञापन देते समय टीम डॉ. अलीम पटेल के रहीम राही, जावेद शजर, हाफिज अहेफाज, शे. अंसार कुरेशी, एजाज कुरेशी, उस्मान कुरेशी, मो. फरीद, शे. कलीम, इर्शाद खा, तौफीक खान, शे. मोबीन, सादिक, रशीद, समीर खा, आबिद मंसूरी, राजीक भाई सै. रीजवान, कलीम भाई ऑटो, इरफान खान शे. मोइन, अकील खान, सादिक मामू आदि सहित क्षेत्र वासी बडी संख्या में मौजूद थे.

Back to top button