भटके विमुक्त समिति का धरना

राज्यव्यापी आंदोलन

* कलेक्ट्रेट को पांच सूत्री मांगों का निवेदन
अमरावती/ दि.1 – भटके विमुक्त आदिवासी संयोजन समिति के आवाहन पर राज्य शासन के सामने पांच सूत्री मांगे रखते हुए आज से चार दिवसीय धरना राज्यभर में किया जा रहा है. आंदोलन को समर्थन करते हुए अमरावती इकाई ने भी जिलाधिकारी कार्यालय के सामने शांतीपूर्ण धरना आंदोलन आज किया.
आंदोलन में संतोषनाथ श्रीनाथ गोरे, धनराज चौके, बाबुसिंग पवार, पप्पुभाउ मदारी, विजयनाथ बाबर, सुरेश ताबे, तानाजी ताबे, प्रकाश सुर्यवंशी, जगदिश खंडागले, गजानन शेखर, ईकबाल मदारी, फिरोज मदारी, अब्दुल मदारी, साबीर मदारी, असलम मदारी, हनिफ ममदारी, आकाश शेंगर आदि सहभागी हुए. जिलाधीश को समिति की मांगों का निवेदन भी दिया गया. जिसमें भटक्या के लिए अलग से मंत्रालय स्थापित करने, 31 अगस्त को विमुक्त दिन मनाने और अ‍ॅट्रॉसिटी जैसा संरक्षण कवच देने की मांग बुलंद की गई.

Back to top button