विधायक संजय खोडके के हस्ते एसजीएन पेंट्स का उद्घाटन

विधायक संजय खोडके के हस्ते एसजीएन पेंट्स का उद्घाटन

अमरावती / दि.1– वलगांव रोड स्थित एसजीएन मार्केट में एसजीएन पेंट्स का भव्य शुभारंभ विधायक संजय खोडके के हाथों किया गया इस अवसर पर उन्होंने संस्थापक को शुभकामानाएं देते हुए कहा कि. इस प्रकार के व्यवसायिक उपक्रम न केवल स्वरोजगार को प्रोत्साहित करते है, बल्कि स्थानीय नागरिकों को गुणवत्ता सेवाएं भी उपलब्ध कराते है.
एसजीएन पेंट्स के संचालक सलमान हुसैन और सैय्यद मोहसिन ने बताया कि, उनकी दुकान में बर्जर पेंट्स बिरला पेंट्स पुट्टी प्राइमर, वॉटप्रूफ कलर, टेक्सचर, पीयू डेके आदि उत्पाद उपलब्ध है. उद्घाटन के उपलक्ष्य में ग्राहकों के लिए 10% मुफ्त कलर ऑफर की भी घोषणा की गई है. इस शुभ अवसर पर सैय्यद अजीज, मोहम्मद हारून, हाजी अब्दुल हमीद, खालिद खान, गुलाम रिजवान अहमद, एड शोएब खान, सनाउल्लाह खान ठेकेदार, अशफाक अहमद (इंडियन टाइल्स), शेख काशीफ भूरू भाई, अफसर बेग, नदीम मुल्ला, हबीब ठेकेदार, सैय्यद साबिर, शाहजहान कुरेशी, मोहम्मद आसिफ, मोइन खान, इमरान खान नावेद अहमद समेत बर्जर पेंटस और बिरला पेंट्स की टीमें उपस्थित रही. कार्यक्रम ें समापन पर आगंतुकों ने नई दुाकन के लिए शुभकामनाएं दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

Back to top button