आरोपियों की संख्या बढेगी, जल्द होगी गिरफ्तारी
एएसआय अब्दुल कलाम हत्याकांड

* पुलिस डॉक्टर से मुलाकात कर करेगी चर्चा
* एक आरोपी दर्यापुर का रहने से पुलिस का दल जायेगा उसके गांव
* 5 अधिकारियों का दल कर रहा है प्रकरण की जांच
* आरोपियों द्बारा किए गए कॉल की भी ली जा रहीे है जानकारी
अमरावती/ दि. 1- वलगांव थाने में कार्यरत सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अब्दुल कलाम अब्दुल कदीर (54) के हत्याकांड की एडवांस पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस को प्राप्त हो गई है. अधिक रक्तस्त्राव होने से और तीक्ष्ण हथियार के वार किए जाने से अब्दुल कलाम की हत्या होने की बात स्पष्ट हुई है. इस प्रकरण में आरोपियों की संख्या बढने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है. आरोपी जल्द ही पुलिस के शिकंजे मेें आनेवाले हैं. इसके अलावा घटना के पूर्व और घटना के बाद आरोपी किन लोगों के संपर्क में थे और उन्होंने किसको फोन लगाए, इस बाबत भी पुलिस जानकारी ले रही है. इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच 5 पुलिस अधिकारी के दल कर रहे हैं.
बता दें कि पुलिस ने एएसआई अब्दुल कलाम हत्याकांड में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें जीयान उद्दीन ऐसान उद्दीन, फाजिल खान और दर्यापुर निवासी आवेज खान का समावेश है. फाजिल खान चोटील रहने से अस्पताल में भर्ती है. जीयान और आवेज को न्यायालय में पेश कर 5 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड पर रहते दोनों आरोपी पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. इस दिल दहला देनेवाले हत्याकांड में एएसआई अब्दुल कलाम का एक पैर कट गया है. पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने ही उनका पैर काटा है. लेकिन इस बाबत आरोपियों ने चुप्पी साध रखी है. इस कारण पुलिस जिन डॉक्टरों ने एएसआई अब्दुल कलाम के शव का पोस्टमार्टम किया, उससे मिलकर जानकारी लेनेवाले है कि मृतक का पैर किसी हथियार से कटा अथवा नहीं. दूसरी तरफ घटना के पूर्व और घटना के बाद आरोपी किन लोगों के संपर्क में थे, उन्हें किन लोगों ने फोन किया और आरोपियों ने किन- किन लोगों को फोन किए, इस बाबत पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल जानकारी ले रहे हैं. यह भी पता चला है कि पुलिस ने काफी कुछ जानकारी हासिल कर ली है. इस कारण जल्द ही इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारी होने व आरोपियों की संख्या बढने की संभावना है. सूत्रों से यह भी पता चला है कि इस घटना में गिरफ्तार एक आरोपी आवेज खान दर्यापुर का रहने से वह आरोपियों के संपर्क में किस तरह आया और घटना में किस तरह शामिल हुआ, इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए साजिश कब से और कहां रची गई साथ ही घटना के पूर्व आरोपी कहां इकट्ठा हुए और कहा से निकले. यह भी पता लगाया जा रहा है. पुलिस का दल इस मामले में दर्यापुर पहुंचकर ही जांच पडताल करनेवाला है. इस प्रकरण में 5 अधिकारियों के दल गठित किए गये है और वह अलग-अलग सेक्टर में हर पहलुओं पर जांच में जुटे हुए है.
* लिफ्ट देनेवाला भी पुलिस की रडार पर
एएसआय अब्दुल कलाम को आरोपियों ने कार से पहले उडाया. उसके बाद चाकू से हमला कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे फाजिल खान को बाहर निकालकर तीनों दो दुपहिया वाहन चालकों से लिफ्ट मांगकर वहां से भाग गये. आरोपियों को दुपहिया पर बैठाकर ले जाने वाले भी पुलिस की रडार पर है. पुलिस लिफ्ट देनेवाले दुपहिया चालकों से भी पूछताछ करनेवाली है. पुलिस ने उनका भी पता निकाल लिया है.
* आरोपियों का दिशाभूल करने का प्रयास
पुलिस रिमांड पर रहे दोनों आरोपी जीयान उद्दीन और आवेज खान पुलिस पूछताछ में यही बता रहे है कि वह तीनों वलगांव रोड स्थित होटल पर चाय पीने बैठे थे. तब उन्हें एएसआई अब्दुल कलाम दुपहिया पर आते दिखाई दिए. उन्हें देखते ही कार से पीछा किया गया और दुपहिया को उडाया गया. आरोपियों का कहना है कि यह सब अचानक हुआ. लेकिन पुलिस का मानना है कि यह घटना अचानक नहीं हुई है बल्कि सोची समझी साजिश के तहत पूरी जानकारी लेकर और रैकी कर की गई है. इस कारण पुलिस हर पहलुओं पर ध्यान देकर जांच कर रही है. जल्द ही इस प्रकरण में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है.





