अब्दुल कलाम के घर पहुंचे सांसद वानखडे
परिवार ने मांगा इंसाफ

* फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए मुकदमा
अमरावती / दि.1 – वलगांव थाने के एएसआई अब्दुल कलाम के निधन पर दु:ख व्यक्त करने सांसद बलवंत वानखडे आज सबेरे उनके घर पहुंचे. इस समय शहर कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत और पूर्व महापौर विलास इंगोले भी सांसद वानखडे के साथ थे. अब्दुल कलाम की बेटियोंं ने सांसद वानखडे को निवेदन देकर पिता के लिए न्याय मांगा.
अब्दुल कलाम की गत शनिवार रात वलगांव थाने से ड्यूटी कर लौटते समय हत्या कर दी गई. उनकी हत्या को पहले सडक दुर्घटना बताया गया था. किंतु पार्थिव के डॉक्टर्स के सामने पहुंचते ही अब्दुल कलाम की क्रूर हत्या का मामला सामने आया. जिसके बाद खलबली मची. महकमें ने तेजी से जांच कर आरोपियों को दबोच लिया.
सांसद वानखडे ने कहा कि इस बारे में वे सीपी से भेंट कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और तेजी से जांच करने कहेंगे. वानखडे को कलाम परिवार द्वारा दिए गए निवेदन में विशेष सरकारी वकील नियुक्त करने के साथ मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने तथा आरोपियों को शीघ्रता से कडी सजा दिलाने की मांग की गई. अब्दुल कलाम की बेटी तहरीन फातीमा ने सांसद वानखडे को दिए गए निवेदन में यह भी कहा कि यह प्रकरण जांच के लिए सीआयडी को सौंपा जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पिता के कत्ल में लिप्त कुछ आरोपी अभी भी खुले घूम रहे हैैं. उन लोगों से अब्दुल कलाम परिवार को जान का खतरा है.





