कल वारकरियों के स्वागत हेतु तुषार भारतीय मित्र मंडल तैयार

नया अमरावती रेलवे स्टेशन पर दी जाएगी सेवा

अमरावती/दि.1 – आगामी 6 जुलाई को पड रही आषाढी एकादशी के निमित्त अमरावती सहित आसपास के परिसर में रहनेवाले वारकरियों व श्रद्धालुओं को पंढरपुर पहुंचाने के लिए कल 2 जुलाई व आगामी 5 जुलाई को नया अमरावती रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. जिसमें सवार होकर पंढरपुर जानेवाले सभी वारकरियों का स्वागत सत्कार कर उन्हें आवश्यक सेवा प्रदान करने के लिए तुषार भारतीय मित्र मंडल द्वारा अभी से ही अपनी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है.
उल्लेखनीय है कि, विगत 8 वर्षों से पंढरपुर की आषाढ वारी पर विशेष ट्रेन के जरिए रवाना होनेवाले सभी वारकरियों का स्वागत करने हेतु तुषार भारतीय मित्र मंडल द्वारा अकोली रेलवे स्टेशन पर विशेष प्रबंध किए जाते है. जिसके तहत विशेष ट्रेन के चालक व गार्ड का सत्कार करने के साथ-साथ बुजुर्ग वारकरियों का भी सत्कार किया जाता है. साथ ही उन्हें साबुदाना खिचडी व दवाईयों सहित बारिश से बचने हेतु रेनकोट भी वितरित किए जाते है. खास बात यह है कि, इस उपक्रम को ‘सेवा वारी’ संबोधित किया जाता है और इस धार्मिक व सामाजिक उपक्रम का कोई राजनीतिक लाभ भी नहीं उठाया जाता. यह जानकारी देने के साथ ही तुषार भारतीय मित्र मंडल द्वारा सभी से इस उपक्रम में हिस्सा लेने का आवाहन किया गया है.

Back to top button