नाबालिग रहते किया विवाह, बालिग होते हुई गर्भवती
फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी पति पर किया मामला दर्ज

अमरावती/ दि. 1- फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में रहनेवालेे एक युवक ने एक नाबालिग युवती से विवाह किया और बालिग होते युवती ने बच्चे को जन्म दिया. घटना प्रकाश में आने के बाद फ्रेजरपुरा पुलिस ने संबंधित पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र में रहनेवाले एक युवक ने युवती नाबालिग रहते विवाह रचा लिया. विवाह के बाद नाबालिग ससुराल पहुंच गई और संबंधित युवक ने उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए. इन संबंधों के चलते संबंधित युवती गर्भवती हो गई और उसे सरकारी अस्पताल भर्ती किया गया. जहां उसने बच्चे को जन्म दिया. लेकिन नाबालिग रहते उसका विवाह होने की बात सरकारी अस्पताल में सामने आयी और बालिग होते उसने बच्चे को जन्म दिया. इस कारण पीडिता के बयान के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (2) (एम), पोक्सो की धारा 4, 6, 17, 21 तथा बाल विवाह प्रतिबंंधक अधिनियम की धारा 9, 10,11 के तहत मामला दर्ज किया है.





