पेड से टकराई अनियंत्रित कार, दो की मौत

गोंदिया/दि.1 – समिपस्थ देवरी तहसील में चिचगढ की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक किनारे स्थित पेड से जा टकराई. इस हादसे के चलते कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ. यह हादसा मंगलवार 1 जुलाई को तडके 4.30 बजे के आसपास परसटोल खेत परिसर में घटित हुआ. मृतकों की शिनाख्त राजा भारती (35) व सोहेल शेख (32) के तौर पर हुई. वहीं घायल युवक का नाम सलमान शेख (25) बताया गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही देवरी शहरवासियों ने तुरंत घटनास्थल की ओर दौड लगाई. साथ ही देवरी पुलिस का दल भी तुरंत मौके पर पहुंच चुका था.





