‘नैवेद्य’ के माध्यम से वरिष्ठों के लिए घर-घर भोजन सेवा शुरू

अग्रवाल युथ क्लब का सराहनीय उपक्रम

परतवाडा/ दि.2 – शहर में सामाजिक, धार्मिक व अन्य क्षेत्रों में अग्रसर अग्रवाल युवा क्लब द्वारा 1 जुलाई को अचलपुर स्थित शाम-रोटी केंद्र से जुडवा शहर के 60 वर्ष से अधिक आयुवाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए नि:शुल्क घर घर भोजन सेवा का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल युवा क्लब एवं राधेश्याम बहुद्देशिय संस्था के अध्यक्ष रविंद्र राधेश्याम अग्रवाल ने की.
इस अवसर पर अचलपुर नगर पालिका के मुख्याधिकारी धिरज गोहाड, राधेश्याम बहुद्देशिय संस्था संचालक अनिल चिरोजीलाल अग्रवाल, राधेश्याम बहुद्देशिय संस्था के उपाध्यक्ष गजानन कोल्हे उपस्थित थे. अग्रवाल युवा क्लब की ओर से अचलपुर-परतवाडा जुडवा नगरी में 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पुरूष व महिलाओं को नि:शुल्क भोजन सेवा दी जाएगी. वही जो निराश्रीत है और भोजन बना नहीं सकते और अस्वस्थ है. उनसे स्वेच्छीत भोजन के लिए केवल 10 रुपए लिए जाएंगे ताकि उनके आत्मसम्मान को ठेस ना पहुंचे और वे आत्मसम्मान के साथ भोजन कर सके.
अचलपुर-परतवाडा जूडवा नगरी में वरिष्ठ नागरिकों को व जरूरतमंद, निराश्रीतों को ‘नैवेद्य’ के माध्यम से घर घर भोजन सेवा अग्रवाल युवा क्लब द्बारा शुरू की गई है. अन्य शहरों में भी इसका अनुसरण होना चाहिए. गाडगे महाराज की दशसुत्री का पालन युवाओं ने किया है. यह कार्य सराहनिय है. ऐसा मुख्याधिकारी धिरज गोहाड ने कहा. वहीं कार्यक्रम अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह पहल सेवा भावना से की गई है. इसमें अहंकार कहीं नहीं आएगा.
भाजपा नेता गजानन कोल्हें ने कहा कि जिस प्रकार श्याम-रोटी केंद्र पिछले 14 साल से मरिजों को भोजन सेवा प्रदान कर रहा है. उसी प्रकार यह ‘नैवेद्य’ पहल बुजूर्गों के लिए महत्वपूर्ण होगी. समाज के जरूरतमंदों को इसका लाभ अवश्य मिलेगा. इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, सचिव मुकुंद नरेडी,अनुप अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, अमन अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, धिरज नरेडी, भावेश अग्रवाल, दिवेश अग्रवाल, ललित अग्रवाल, सर्वेश केजरीवाल, सौम्या अग्रवाल, विनायक काकडे सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Back to top button