नालंदा परिसर में होंगे 25 लाख के निर्माण कार्य

विधायक निधि के विकास कार्यो का हुआ भूमिपूजन

अमरावती/ दि.2– – बडनेरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक रवि राणा की निधि से साईनगर स्थित बहुचर्चित नालंदा बुद्ध विहार परिसर में विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन समारोह का हाल ही में आयोजन किया गया था. इस अवसर पर सुनंदा भोवते के घर से लेकर नाना गवई के घर तक और सुनील तायडे के घर के रास्तो का सीमेंट कांक्रीटीकरण किया जाएगा. इसके अलावा रास्तों के दोनो ओर पेविंग ब्लॉक्स का निर्माण तथा नालंदा बुद्ध विहार के सामने स्थित अशोक वाटिका में एक भव्य सभामंडप का निर्माण किया जाएगा. इस सभामंडप के लिए विधायक निधि से 25 लाख रूपए दिए जाएगे, यूवा स्वाभिमान पार्टी के मार्गदर्शक सुनील राणा अध्यक्षता में विकास कार्यो का भूमिपूजन किया गया.
इस अवसर पर युवा स्वाभिमान पदाधिकारी सचिन भेंडे, कृति समिति मुख्य संयोजक देवा भेंडे, नांलदा बुद्ध विहार अध्यक्ष एकनाथ वासनिक सचिन सुरेयकुमार दांडगे आदि प्रमुखता से उपस्थित थें कार्यक्रम की प्रास्तावना रविंद्र चवरे ने रखी संचालन सुजर मंडे तथा आभार धर्मेंद्र दुपारे ने माना, कार्यक्रम में अरूण रामटेके, साहेबराव नाईक, विनायक दुधे, पद्माकर मांडवधरे, चंदू रामटेके, विलास मोहाडे, प्रीतम रामटेके, सागर खंडारे भीमराव गायकवाड, अशोक मोरे, निलेश दांडगे, प्रमोद मेश्राम, पुरूषोत्तम भटकर, सुनील तायडे, रवि मेश्राम, नाना गवई, नरेंद्र टेंभुरने, गौतम गजभिये, मनोज रांगारी, जानराव वाघमारे, रविंद्र गेडाम,कृष्णा दुधे, वामनराव रामटेके , प्रफुल्ल वराले, गजानन चांदणे, विजया खंडारे, महानंदा वासनिक, शीला तायडे, कोमल मेश्राम, जया दांडगे सुनंदा भोवते विद्या ,खंडारे, सुनिता रामटेके, संगीमा भडके, विनायक दुधे जागृती कडू, रोशनी कलमकर, सुशीला डवरे, नंदु कडू, पूनम सायतकर, विश्वशांती बुद्ध विहार आकोली पदाधिकारी, संत कबीर, मानवता समिती म्हाडा कालोनी के पदाधिकारी, भिम ज्योत सांस्कृतिक एवं क्रिडा मंडल, यशसीध्दी महार रेजिमेंट संगठन के पदाधिकारी के साथ बडी संख्या में बौध्द उपासक – उपासिका सहित अन्य धर्मो के समाज बंधु उपस्थित थें

Back to top button