उत्तराखंड में महाराष्ट्र के 200 पर्यटक फसे
सभी पर्यटको सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास शुरू

* उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहां
मुंबई/ दि.2 – उत्तराखंड के यमुनेात्री धाम में महाराष्ट्र के 200 पर्यटक मूसलाधार बारिश के चलतें हुए भूस्खलन में रास्ता बंद होने के कारण फस गए उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुचाने का कार्य किया जा रहा हेै ऐसी जानकारी देते हुए राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहां
उपमुख्यमंत्री शिंदे ने विधानसभा परिसर में उपस्थित पत्रकारों से कहां की महाराष्ट्र सरकार उत्तराखंड के अधिकारियों के संपर्क में है.राज्य के कितने पर्यटक वहा फसे है. यह स्पस्ट नही किया फिर भी महाराष्ट्र के 200 पर्यटक वहा फसने का अंदाजा लगाया जा रहा हेै. शिंदे ने कहा की मैने एक पर्यटक से बात की बादल फटने के बाद रविवार को हुए भुस्खलन कि वजह से यमुनोत्री धाम पर्यटक फसे हुए है ऐसा उत्तराकाशी के जिलाधिकारी कहना है सोमवार को सामान्य बारिश होने से रास्तो की दुरूस्ती के काम तेजी आई है.
बादल फटने से पानी ही पानी, 1 मौत, 12 लापता
देशभर में मानसुन के सक्रिया होने के बाद उत्तर भारत के अनेक क्षेत्रो में मुसलाधार बारिश शुरू है हिमाचल प्रदेश मे बादल फटने से अचानक आई बाढ की वजह से पानी भर गया. मंडी में 24 घंटे में 216.8 मीमी बारिश दर्ज कि गई इसी दैारान बारिश से हुई विविध दुर्घटना मे 1 की मौत हुई और 12 लोग लापता है.
मंडी में रिहायशी बस्तीयो मे घुसा पानी
हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में रिहायशी बस्तीयों मे पानी घुसने से भारी नुकसान हुआ जिसमें गोशाला, घोडे व अन्य पशुयों सहित अनेक भेड बकरीया पानी में बह गई नदिया खतरे के निशान से उपर बह रही है.
नई दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने नई दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे में तेज आंधी के साथ मुसलाधार बारिश होने का अंदाज दर्शाया.





