बाबा थारो रूप मन भायो….जियो हर्षायो…
श्री रामदेव बाबा मंदिर में भजन गंगा

* महिला मंडल का आयोजन
अमरावती/दि.2-राजापेठ स्थित श्री रामदेव बाबा मंदिर में 27 जून शुक्रवार को शाम 5.30 बजे भजन गंगा का आयोजन किया गया. यह आयोजन श्री रामदेव बाबा महिला मंडल द्वारा किया गया. हर माह आनेवाली बीज को भजनगंगा कार्यक्रम में पूरे भावभक्ति से भजनों की प्रस्तुति जो बाबा के चरणों में समर्पित होता है. इस बार के मासिक बीज के यजमान मंडल सदस्या दीप्ती सारडा, कविता मोहता थी. सर्वप्रथम सभी श्री बाबा के पूजा, अर्चना कर प्रसाद चढ़कर बाबा का आशीर्वाद लिया. तत्पश्चात भजनों की शुरुआत में मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे… भजन से गणेश जी को बुलाया गया. भजन कड़ी में आगामी आषाढी एकादशी निमित्त अशी रुक्मिणी बावरी झाली ग ….बाबा थारो रूप मन भायो…,दीनानाथ म्हारी बात छानी कोनी थारे से ..ऐसे विविध भजन श्रृंखला की शानदार प्रस्तुति सदस्यों द्वारा दी गई. इस अवसर पर प्रेरणा सादानी, कंचन चांडक, शारदा पवार, सुनीता वर्मा, वैशाली चांडक, ज्योति जाजू, अरुना राठी, सीमा जाजू, अर्चना बजाज, निशा जाजू, रचना राठी, सुचिता भूतड़ा, माधुरी छावछरिया, कस्तूरी मोदानी, सोनल मोदानी, मेघा चांडक, उर्मिला कलंत्री, सावित्री लड्ढा, सुनीता राठी, भारती आसोपा, दीप्ती सारडा, कविता मोहता, जया भूतड़ा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ज्योत आरती का लाभ एवं प्रसाद लिया.





