कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में रेडिक्सैक्ट उपचार

मुंबई/दि.2-कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल अब अधिक उन्नत कैंसर उपचार प्रदान करता है. मरीज रेडिक्सएक्ट सिस्टम के साथ आधुनिक विकिरण चिकित्सा प्राप्त कर सकेंगे. यह सिस्टम कैंसर का अधिक सटीक निदान करने में सक्षम है.
रेडिक्सएक्ट सिस्टम रेडिएशन थेरेपी में एक उन्नत कदम है. यह स्वस्थ ऊतकों को कम से कम नुकसान पहुंचाता है. बिल्ट-इन स्कॅनर से लैस यह सिस्टम ट्यूमर का बहुत सटीक पता लगाता है. कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल एवं चिकित्सा अनुसंधान संस्थान के कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने कहा कि इस अस्पताल में हम मरीजों को सबसे उन्नत एवं कुशल उपचार उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. कैंसर रोगियों के लिए अस्पताल में रेडिक्सएक्ट सिस्टम उपलब्ध कराया गया है.





