आखिरकार आवारा मवेशियों का बंदोबस्त करने की कार्रवाई शुरु

धारणी नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन ऑन रोड

* खबर का असर, पशुपालकों को दी गई सूचनाएं
अमरावती/दि.2धारणी शहर के मुख्य मार्ग अमरावती खंडवा रोड पर तथा अन्य मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशियों का डेरा लगा रहता था. जिसके कारण वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को परेशानी हो रही थी. यह आवारा पशु सडक के किनारे या कभी-कभी बीच सडक पर डेरा जमाने से किसी भी समय हादसे की संभावना को नकारा नहीं जा सकता. इन आवारा मवेशियों का बंदोबस्त करने नगर पंचायत द्वारा कोई उपाय योजना नहीं की जा रही थी. जिसके कारण नागरिकों में रोष व्यक्त किया जा रहा था. इस संबंध में अमरावती मंडल ने 30 जून को ‘धारणी शहर के मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों का डेरा’ इस शीर्ष के तहत खबर प्रकाशित की थी. खबर प्रकाशित होने पर धारणी नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेकर ऑन रोड कार्रवाई शुरु कर दी. तथा आवारा पशुओं का बंदोबस्त करने कदम उठाए.
धारणी नगर पंचायत के मुख्य अधिकारी विजय लोहकरे के नेतृत्व में नपं अभियंता प्रतीक झालटे, प्रशासकीय अधिकारी शीतल महाजन, आदित्य वादुलकर, शेख अमीन शेख, शेख इरफान, रोशन पटोरकर, अब्बास बैग, अभिजीत मोहकर, शेख इरफान, मनीष उटाले, राहुल खाडे, शेख रिजवान उद्दीन, धारणी पुलिस थाना के थानेदार अवतारसींग ठाकुरसिंग चव्हाण के नेतृत्व में सतीश झालटे, बंडू चकरे अनुराग आदि अधिकारी और कर्मचारी कार्रवाई दौरान मौजूद थे.
धारणी के मुख्य मार्ग पर आवारा मवेशियों का जमावडा रहने से कई बार ट्राफिक जाम हो जाता है. तथा आवारा पशु वाहन से टकराने की घटनाएं भी हो रही थी. शैक्षणिक सत्र शुरु होने से स्कूल में जाने वाले बच्चों को इन आवारा पशुओं के कारण खतरा हो सकता है. इसलिए नपं प्रशासन ने पशुपालकों को सख्त सूचना देकर कार्रवाई करने तथा आवारा मवेशियों का बंदोबस्त करने की मांग नागरिक व वाहन चालकों द्वारा की जा रही थी.

 

Back to top button