राजेंद्र मुलक की पुन: कांग्रेस में वापसी

नागपुर/दि.2- पूर्व मंत्री राजेंद्र मुलक की मंगलवार को कांग्रेस में घर वापसी हो गई. दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सांसद मल्लिकार्जुन खडगे एवं महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्नीथला की मौजूदगी में मुलक की वापसी हुई. विधानसभा चुनाव में महाविकास आघाडी के खिलाफ बगावत कर मुलक ने चुनाव लडा था. इसी वजह से उन्हें पार्टी से निलंबित किया गया था.
निलंबन के बाद भी मुलक ने रामटेक निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते रहे. उनके बैनर पर भी कांग्रेस नेताओं के फोटो रहते थे. कांग्रेस ने इससे पहले काटोल विधानसभा क्षेत्र में बगावत करने वाले याज्ञवल्क्य जिचकार का निलंबन रद्द किया था. लेकिन, मुलक के संदर्भ में फैसला नहीं हो सका था. मंगलवार को दिल्ली में औपचारिक रुप से उनका निलंबन वापस हुआ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मुलक के निलंबन वापसी का अधिकृत ऐलान करते हुए उनका पार्टी में स्वागत किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव बी.एम. संदीप, कुणाल चौधरी उपस्थित थे.

Back to top button