सेवा कार्यों से मनाया सांसद बलवंत वानखडे का जन्मदिन

तलाई कैंप जिला परिषद स्कूल के बच्चों को बांटे स्कूल बैग

* युवक कांग्रेस, शहर एवं तालुका कांग्रेस की अनोखी पहल
धारणी/दि.2-सांसद बलवंत वानखडे के जन्मदिन को युवक कांग्रेस तथा शहर-तालुका कांग्रेस ने सिर्फ बधाइयों तक सीमित न रखते हुए, सेवा भाव में बदल दिया. धारणी तहसील के तलाई कैंप परिसर की जिला परिषद स्कूल में बच्चों को स्कूल बैग व मिठाई वितरित कर उनके चेहरे पर खुशियाँ लाईं गईं. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज मोरे, शहर अध्यक्ष मुख्तयार शेख, राजकुमार मालवीय, राजकिशोर मालवीय, राजा खान, महेंद्र मालवीय, कुणाल मालवीय, यशवंत मोहोड, कैलाश पटेल, सलमान शेख, सूफियान खान, बिलाल खान, सौरभ लोखंडे और पत्रकार मलिक शेख आदि की विशेष उपस्थिति रही.

Back to top button