प्रकाश बनसोड द्बारा अलिजा खान का सत्कार

अमरावती/ दि. 2-नीट परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर खुद के साथ परिवार का नाम रोशन करनेवाली अलिजा खान का पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रकाश बनसोड द्बारा पुष्पगुच्छ देकर सपरिवार सत्कार किया गया. बडनेरा के शानदार नगर निवासी अलिजा खान केबल ऑपरेटर आफताब खान की बेटी हैं. अलिजा खान ने वैद्यकीय क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जानेवाली नीट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त की है. अलिजा ने इस परीक्षा में 522 अंक प्राप्त किए है. जिसमें उनकी ऑल इंडिया रैेंक 30478 और ईडब्ल्यूएक्स रैंक 3624 है. इन अंकों के आधार पर अब उन्हें एमबीबीएस में प्रवेश पाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है. डॉक्टर बनकर समाज सेवा करने का जो सपना अलिजा ने संजोया था, वह उनके अथक परिश्रम, मेहनत और दृढ संकल्प के कारण अब साकार होने जा रहा है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए उन्हें सभी ओर से बधाइयां मिल रही है. मनपा के पूर्व स्थायी समिति सभापति प्रकाश बनसोड ने अलिजा खान के निवास स्थान पर जाकर उसका पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया. साथ ही उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर उन्होंने अलिजा के पिता आफताब खान और माता को भी बधाई दी.

Back to top button