पोल के करंट से बालिका की मृत्यु

यवतमाल/ दि. 2- बाभुलगांव शहर से 6 किमी दूर गवंडी कसबे में बिजली पोल में प्रवाहित करंट से 4 साल की बच्ची की दर्दनाक मृत्यु हो गई. सोमवार दोपहर यह घटना होने की जानकारी है. मृत बालिका का नाम धनश्री संजय कोरटकर हैं. वह पिता संजय कोरटकर के भेडे चराने के लिए जाते समय ताराचंद कोरटकर के पास की आम की टोकरी लौटाने के लिए जाते समय सडक किनारे लगे बिजली कंपनी के पोल से स्पर्श होते ही तेज विद्युताघात से मौके पर ही धनश्री की जान चली गर्ई. घटना की पुलिस में शिकायत की गई है. पुलिस आगे जांच कर रही है.





