हितकारक मंडल का विजयादेवी मूंधडा की स्मृति में
रविवार को राजस्थानी मेधा का अभिनंदन- सत्कार

* सीपी चावरिया और कमिश्नर सौम्या शर्मा मुख्य अतिथि
* होटल महफिल इन में 6 को आयोजन
अमरावती / दि.2 – राजस्थानी हितकारक मंडल ने अपनी सुंदर परंपरा को आगे बढाते हुए आगामी रविवार 6 जुलाई को शाम 5 बजे कैम्प रोड स्थित होटल महफिल इन में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं के अभिनंदन सत्कार का आयोजन अध्यक्ष अनिल जु. अग्रवाल की अध्यक्षता में किया है. समारोह में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया और महापालिका आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. उसी प्रकार होटल ग्रैंड महफिल के संचालक गोपाल मुंधडा तथा समाजसेवी चंद्रकुमार उर्फ लप्पी जाजोदिया भी बतौर अतिथि उपस्थित रहेंगे. यह आयोजन स्व. सौ विजयादेवी ब्रिजमोहन मूंधडा की पावन स्मृति में किया गया है.
समारोह में राजस्थानी समाज के कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के मेरिट विद्यार्थियों का सम्मान होनेवाला है अत: सभी से उपस्थिति का अनुरोध संयोजक गोपाल चांडक श्रीनिवासा, संरक्षक प. देवदत्त शर्मा, सचिव रामेश्वर गग्गड, सहसंयोजक संजय राठी, प्रा. मुकेश लोहिया, गिरीष डागा, राजेश मित्तल, श्याम शर्मा रक्तदान, वीरेंद्र शर्मा, समता केडिया, सोनाली राठी, महिला मंडल अध्यक्ष उर्मिला कलंत्री, सचिव रेशू खंडेलवाल, युवक मंडल अध्यक्ष अमित मंत्री, सहसचिव साहिल खंडेलवाल आदि ने किया है. छात्र छात्राओं को सुंदर स्मृतिचिन्ह प्रदान किया जाता है. बीते अनेक वर्षों से हितकारक मंडल की यह सुंदर परंपरा रही हैै.





