अपमानित हुए 10 वीं के छात्र ने लगाई फांसी

कक्षा में सवाल का जवाब न देने पर शिक्षक ने दी थी शारीरिक शिक्षा

* विद्यार्थियों के सामने उठक- बैठक करवाने से छात्र होे गया था हताश
* छात्र की आत्महत्या के बाद पुलिस ने किया संबंधित शिक्षक को गिरफ्तार
* बुलढाणा जिले के पिंपलगांव राजा थाना क्षेत्र की घटना
बुलढाणा/ दि. 2- बुलढाणा जिले के खामगांव तहसील के वसाडी बु. ग्राम में संपूर्ण महाराष्ट्र राज्य में हडकंप मचा देनेवाली घटना प्रकाश में आयी है. बच्चे कितने संवेदनशील है यह इस घटना से दिखाई देता है. कक्षा में पूछे गये सवाल का जवाब न दिए जाने से शिक्षक ने संबधित छात्र को भरी कक्षा में उठक- बैठक करवाई. विद्यार्थियों के सामने इस तरह की सजा दिए जाने से अपनमानित हुए 10 वीं की छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दिल दहला देनेवाली घटना 1 जुलाई को वसाडी बूब ग्राम मेंंघटित होने के बाद पिंपलगांव राजा पुलिस ने संबंधित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. आत्महत्या करनेवाले छात्र का नाम विनायक महादेव राउत (15) हैं.
जानकारी के मुताबिक वसाडी बु. ग्राम निवासी विनायक राउत (15) नामक छात्र यह जय बजरंग विद्यालय में 10 वीं कक्षा में शिक्षा ले रहा था. कक्षा में पूछे गये सवाल का जवाब नहीं दिए जाने के कारण शिक्षक गोपाल मारूती सूर्यवंशी ने उसे खडा कर उठक- बैठक करने की सजा दी. विनायक ने अपने पैर में दर्द रहने का कारण बताकर उठक -बैठक करने से इंकार कर दिया. तब शिक्षक ने उसे कपडे निकालने कहा, ऐसी भी सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. भरी कक्षा में इस तरह के अपमान के कारण छात्र विनायक को सदमा पहुुंचा और खेत के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से महाराष्ट्र राज्य में खलबली मच गई है.
* छात्र के जेब से मिला सुसाईड नोट
छात्र विनायक राउत के जेब से मिले सुसाइड नोट में शिक्षक सूर्यवंशी द्बारा मानसिक अत्याचार किए जाने तथा पालक बाबत अप शब्दों का इस्तेमाल कर अपमान किए जाने की बात दर्ज हैं. शिक्षक द्बारा कपडे निकालने की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद विनायक मानसिक तनाव में आ गया. पिता को बताता हूं, ऐसा शिक्षक द्बारा कहे जाने पर वह अधिक भयभीत हो गया था. उसके बाद कक्षा के अन्य विद्यार्थियों को आखिर बार देख लो, दोबारा नहीं मिलूंगा, ऐसा कहते हुए वह कक्षा से चला गया. ऐसी चर्चा गांव में हैं. इस घटना के बाद जय बजरंग विद्यालय के विद्यार्थियों में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. कोई भी स्पष्ट रूप से बोलने तैयार नहीं है. कुछ ग्रामवासियों ने इस तरह की जानकारी पुलिस को दी है. इस घटना के बाद संतप्त ग्रामवासियों ने शाला में पहुंचकर संबंधित शिक्षक से संतप्त होकर पूछताछ शुरू की तब पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शिक्षक सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया.
* इसके पूर्व भी आरोपी शिक्षक के अनेक कारनामे
ग्रामवासियों ने बताया कि संबंधित शिक्षक इसके पूर्व भी इसी तरह का बर्ताव करता था. इसके विरोध में शिकायत करने के बावजूद केवल तबादला कर फिर से वसाडी में नियुक्ति की गई थी. समय पर कडी कार्रवाई हुई होती तो होनहार विद्यार्थी की जान बच जाती, ऐसी भावना ग्रामवासियों ने व्यक्त की है. इस प्रकरण में पिंपलगांव राजा थाने में आकस्मिक घटना दर्ज की गई है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button