सतीधाम का अमृत महोत्सव 9-10 जुलाई को

श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ

*राणी सती दादी का अमृतमयी पाठ
* सूरत से पधारेंगे सुरेश जोशी
* धार्मिक अनुष्ठानों का बना है केंद्र
अमरावती / दि.2 – स्थानीय रायली प्लॉट में ठीक 50 वर्ष पूर्व स्थापित सतीधाम मंदिर का अमृत महोत्सव आगामी 9-10 जुलाई को मनाया जाएगा. जिसके लिए मंदिर के श्रध्दालू संपूर्ण क्षेत्र से पधारेंगे. दो दिवसीय आयोजन में खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की अखंड पाठ पूजा और अगले दिन राणी सती दादीजी का मंगलपाठ का अनुष्ठान का समावेश है. यह जानकारी सतीधाम मंदिर के प्रबंधकों ने दी है.
उन्होंने बताया कि अमृत महोत्सव का प्रारंभ बुधवार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे श्री श्याम अखंड पाठ से होगा. सभी भक्तों को आसन दिया जाएगा. अगले दिन गुरूवार 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे से जगदंबा श्री राणी सती दादीजी का मंगलपाठ होगा . इसके लिए सूरत से प्रसिध्द जसगायक सुरेश जोशी पधार रहे हैं.
* विदर्भ की शान
सतीधाम को विदर्भ की शान कहा जा सकता है. यहां पास पडोस के नगरों और गांवों से श्रध्दालु दर्शन हेतु आते हैं. मंदिर के विशेष शृंगार बडे प्रचलित और जनप्रिय है. उसी प्रकार विविध अनुष्ठान नियमित रूप से होते हैं. उनमें दादाजी का मंगलपाठ, खाटू नरेश का गुणगान, ताली कीर्तन , महाशिवरात्रि, कृष्ण जन्माष्टमी, भादवा अमावस, खाटू श्याम का फागन उत्सव, श्री राम नवमी, हनुमान जयंती, रानी सती दादीजी का जन्मोत्सव, श्री श्याम बाबा का जन्मोत्सव, गणेश चतुर्थी उत्सव का समावेश है. उसी प्रकार भागवत कथाएं और अन्य कथाएं, प्रवचन के आयोजन नियमित होते हैं. श्रध्दालु भी भक्तीभाव से इन आयोजनों में उत्साहपूर्ण उपस्थिती दर्ज कराते हैं.

Back to top button