विशेष ट्रेन से उत्साह से प्रस्थान किया वारकरियों ने

‘माझे जीवीची आवडी, पंढरपुरा नेईन गुढी....’

* वर्तमान और पूर्व सांसद सहित अनेक राजनेता उमडे बिदाई देने
* तुषार भारतीय मित्र परिवार ने भी दिए उपहार
अमरावती/ दि.2 – नया अमरावती स्टेशन से आज दोपहर पंढरपुर आषाढी वारी के लिए विशेष रेल गाडी से सैकडों श्रध्दालु रवाना हुए तो उनकी आवभगत करने एवं बिदाई देने वर्तमान सांसद बलवंत वानखडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा , बीजेपी शहर जिलाध्यक्ष डॉ. नितीन धांडे, कांग्रेस अध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, पूर्व महापौर चेतन गावंडे, मिलींद चिमोटे, पूर्व सभापति तुषार भारतीय सहित अनेकानेक नेता कार्यकर्ता और पदाधिकारी उमडे थे. एक ओर समूचे स्टेशन पर पंढरीनाथ अर्थात विठ्ठल का जयघोष हो रहा था. दूसरी ओर राजनेताओं ने मानों पलक पावडे बिछा दिए थे. सांसद वानखडे ने वारकरियों को शीतल जल की बोतले बांटी तो तुषार भारतीय मित्र परिवार ने साबूदाना खिचडी और उपहारों का प्रबंध किया था.
* चालक व गार्ड का सत्कार
विशेष ट्रेन कल सुबह पंढरपुर पहुंचेगी. ट्रेन के चालक और गार्ड का तुषार भारतीय मित्र परिवार ने पीतांबर और उपहार से सत्कार किया. श्रीफल भी प्रदान किया. उनके साथ पूर्व महापौर चेतन गावंडे, प्रशांत शेगोकार , सुनंदा खरड, ऋषी खत्री, गजू कोल्हे, कंवल पांडे, हरीश साउरकर, गजानन लेंडे, राजेश जगताप, मंदार नानोटी, बंडू विघे, भूषण हरकूट, शुभम वैष्णव, नीलेश देशमुख, हेमंत मालवीय, आकाश वाघमारे, संतोष पिढेकर, सुधीर पावडे, आदित्य कर्डीकर, प्रफुल्ल गांधी, विवेक पांडे, श्रीलेश खांडेकर, अनिल पुरानीक, शंकरराव मुंधरले, गौतम देशपांडे, योगेश उघडे, अशोक गाडे, रामराव देशमुख, अनिल नंदनवार, गोपाल दलाल, रमेश मोहले, बालासाहब पाटील, सुनील चौकडे, अनंत गावंडे, प्रसाद पहुरकर, सम्राट खोब्रागडे, अनिल अरसड, उज्वल मरसडने, श्रीधर देशमुख, प्रदिप भागवत, रावसाहब देशमुख, केटी गावंडे, दिलीप अकोलकर, वानखडे आदि अनेक ने वारकरियों की यथोचित सेवा कर आनंद लूटा.वारकरियों को रेनकोट, दवाईयां भी दी गई.

Back to top button