कथित भोंदू बाबा प्रसाद तामदार के अब सामने आ रहे हाईटेक कारनामे

महिला भक्तों के साथ अश्लील नृत्य, पुरुष भक्तों के साथ समलैंगिक संबंध

* एंड्राईड कीड एप के जरिए मोबाइल में सेंध लगाकर करता था जासूसी
* कारनामे उजागर होने के बाद पुलिस ने पकडा, चार दिन का मिला पीसीआर
पुणे /दि.2- पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां खुद को ‘दैवीय शक्ति’ वाला बताने वाले एक फर्जी बाबा की सच्चाई ने सबको हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स बटोरने वाले कथित बाबा प्रसाद भीमराव तामदार को बावधन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रसाद तामदार न सिर्फ झूठी आध्यात्मिक बातों से लोगों को बहकाता था, बल्कि टेक्नोलॉजी का भी दुरुपयोग करता था. पुलिस जांच में सामने आया कि बाबा अपने भक्तों के मोबाइल में ‘एयरड्रॉयड किड्स’ नाम का एक जासूसी ऐप चोरी-छिपे इंस्टॉल कर देता था. इस ऐप की मदद से वह भक्तों की लोकेशन, बातचीत और अन्य निजी गतिविधियों पर नजर रखता था. सबसे हैरानी की बात यह है कि इसी जासूसी ऐप ने बाबा की पोल खोल दी. बाबा ने टेक्नोलॉजी का जिस तरह दुरुपयोग किया, उसी टेक्नोलॉजी ने उसे बेनकाब भी कर दिया. पुलिस ने आईटी एक्ट, यौन अपराध और धोखाधड़ी जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि इस केस में और भी खुलासे होंगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मुलशी तहसील के सुसगांव स्थित स्वामी समर्थ बिल्डींग में अपना मठ चलानेवाले इस बाबा के कई वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो गए है. जिनमें वह कई महिलाओं के साथ नहाते हुए व उन्हें स्नान करवाते हुए, विचित्र नृत्य करते हुए दिखाई दे रहा है. इसके अलावा अपने पुरुष भक्तों के साथ समलैंगिक संबंध स्थापित करने के लिए भी अघोरी प्रयोग किया करता था. जिसके तहत प्रसाद तामदार अपने आश्रम में विशेष ‘ध्यान शिविर’ लगाता था. यहां भक्तों को कैंप के तौर पर बुलाया जाता, मोबाइल फोन जमा करा लिए जाते और फिर रात में उनसे ‘जप’ करने को कहा जाता. बाबा का दावा था कि लगातार 48 घंटे जागने से आध्यात्मिक लाभ मिलता है. लेकिन असली मकसद कुछ और था. जब भक्त थककर नींद की हालत में होते, तो बाबा उन्हें एसिडिटी से राहत का बहाना बनाकर पानी में नशीली गोली मिलाकर पिलाता. बेहोशी की हालत में वह उनके साथ अप्राकृतिक तरीके से यौन शोषण करता था. पुलिस को शक है कि बाबा ने अब तक सैकड़ों लोगों को इस तरह अपना शिकार बनाया है. कई पीड़ितों ने सामने आने से मना कर दिया है, लेकिन निजी रूप से उन्होंने आरोपों की पुष्टि की है.
इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब प्रसाद तामदार के एक भक्त का मोबाइल लगातार गर्म हो रहा था और उसने अपने एक मित्र को मोबाइल दिखाकर जब उसकी लैपटॉप के जरिए जांच की तो उसमें एंड्राईड कीड एप दिखाई दिया और पता चला कि, उसके मोबाइल को कोई व्यक्ति बाहर से ऑपरेट कर रहा है. तब उसे याद आया कि, बाबा ने ही कुछ समय के लिए उसके मोबाइल को अपने पास रखा था. जब उस भक्त ने कुछ अन्य भक्तों से इस बारे में पूछा तो पता चला कि, उन्हें भी कुछ इसी तरह का अनुभव हुआ. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि, बाबा इस एप के जरिए अपने भक्तों की जासूसी किया करता था और वे कहां-कहां गए, उन्होंने कौनसे कपडे पहने व दिनभर के दौरान क्या किया, इसकी जानकारी रखते हुए वह अपने भक्तों को यह बाते बताया करता था. जिससे लोगों को लगता था कि, बाबा के पास कोई दैवीय शक्ति है. लेकिन अब उस बाबा का भंडाफोड हो चुका है. जिसे चार दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड में लेकर पुलिस द्वारा उससे पूछताछ की जा रही है.

Back to top button