अब बेलोरा एयरपोर्ट से गोवा के लिए उडान भरेगी फ्लाईट
फ्लॉय 91 कंपनी ने जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव

* अहमदाबाद, पुणे, हैद्राबाद उडान की भी तैयारी
अमरावती / दि.3 -बेलोरा एयरपोर्ट से अब जल्द ही गोंवा, पुणे, हैद्राबाद और अहमदाबाद के लिए भी उडाने शुरू होने की संभावनाएं है. इसके लिए फ्लॉय 91 कंपनी ने अमरावती के जिलाधिकारी को एक प्रस्ताव दिया है माना जा रहा है की आगामी 3-4 महीनों में इस प्रस्ताव को मंत्रालय और डीसीजीए द्बारा हरी झंडी दे दी जाएगी. अमरावती से गोवा पहुंचने में फ्लाईट को 2 घंटे 20 मिनट का समय लगेगा. अमरावती के बेलोरा एयरपोर्ट से 72 सिटर प्लेन को उडाने की मंजूरी मिली है.
उल्लेखनिय है कि, बेलोरा एयरपोर्ट का 16 अप्रैल को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार व केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया था. तब यहां से सिर्फ अमरावती-मुंबई की फ्लाईट शुरू की गई थी. लेकिन अब फ्लॉय 91 कंपनी ने अमरावती से गोवा, पुणे, हैद्राबाद और अहमदाबाद के लिए उडान शुरू करने का प्रस्ताव रखा हैं. विदित हो की जलगांव एयरपोर्ट से फ्लॉय 91 की हैद्राबाद, गोवा और पुणे आदि के लिए नियमित उडान भरी जा रही है.
* जलगांव का एयरपोर्ट काफी छोटा
उल्लेखनिय है कि, जलगांव का एयरपोर्ट बेलोरा से भी काफी छोटा है. लेकिन यहां से कई जगह के लिए फ्लाईट शुरू है. ऐसे में बेलोरा एयरपोर्ट की विशालता और यहां से यात्रियों की संख्या को देखते हुए फ्लॉय 91 ने यहां से विभिन्न शहरों के लिए अपनी उडान संचालित करने का प्लान बनाया है.
*समय असुविधाजनक होने पर भी फुल है मुंबई फ्लाइट
बेलोरा हवाई अड्डे से मुंबई के लिए उडान का समय काफी असुविधाजनक होने के बावजूद भी यह फ्लाईट फुल जा रही है. अमरावती संभाग के हवाई यात्रियों के ट्राफीक को देखते हुए फ्लॉय 91 को बेलोरा एयरपोर्ट में काफी संभावनाएं नजर आ रही है. इसलिए कंपनी ने विविध शहरों में उडानों का प्रस्ताव दिया है.
* टूर्स एंड ट्रैवल से चर्चा के बाद बनाया प्लान
सुत्रों का कहना है कि फ्लॉय 91 कंपनी ने अमरावती संभाग के टुर्स एंड ट्रैवल कंपनी से चर्चा के बाद यह निष्कर्ष निकाला है कि यहां से हवाई यात्रियों का काफी स्कोप है. इसके बाद कंपनी ने हैद्राबाद , गोवा, पुणे और अहमदाबाद के लिए उडान शुरू करने का प्रस्ताव रखा है.
3 से 4 माह में मिलेगी उडानों को मंजूरी
सुत्रोंं के मुताबिक फ्लॉय 91 कंपनी के अधिकारियों ने अमरावती जिलाधिकारी आशीष येरेकर के समक्ष गोंवा, हैद्राबाद , पुणे और अहमदाबाद की उडाने शुरू करने का प्रस्ताव रखा हैं. कंपनी द्बारा डीजीसीए और राज्य सरकार को भी इस संबंध में प्रस्ताव दिया गया है. माना जा रहा है कि आगामी 3-4 माह में राज्य सरकार और डीजीसीए से इन उडानों के लिए मंजूरी मिल सकती है.
* पहली उडान गोवा के लिए
सूत्रों का कहना है कि फ्लॉय 91 कंपनी के अनुसार 4 शहरों के लिए उडान का प्रस्ताव दिया जा चुका है. हालाकि सबसे पहले गोवा से अमरावती की फ्लाईट को मंजूरी मिल सकती है. अमरावती से गोवा पहुंचने के लिए फ्लाईट को 2 घंटे 20 मिनीट का समय लगेगा.





