पूर्व विधायक भाजपा पदाधिकारियों को दी जान से मारने की धमकी
वरूड के थानेदार को सैकडों पदाधिकारियों का ज्ञापन

* अदखल पात्र मामला दर्ज
वरूड/ दि. 3- वॉटसअप पर वाइस कॉल कर पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार ने जान से मारने की धमकी दी. ऐसी शिकायत भाजपा के दो पदाधिकारियों ने वरूड थाने में दी है. इस आधार पर पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ 1 जुलाई को अदखलपात्र मामला दर्ज किया है.
भाजपा तहसील अध्यक्ष राजकुमार राउत व पूर्व जिला उपाध्यक्ष श्रीधर सोलबा शिकायतकर्ता है. इस शिकायत के पूर्व 29 जून को मोर्शी के विधायक उमेश यावलकर ने पत्रकार परिषद लेकर पूर्व विधायक द्बारा किए गये आरोपों का खंडन किया था. उस समय यह पदाधिकारी भी विधायक के साथ उपस्थित थे. उसके बाद देवेन्द्र भुयार की तरफ से धमकियां मिली, ऐसा पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया. 29 जून की रात 10 से 12 बजे के दौरान तीन बार राजकुमार राउत के मोबाइल पर वॉटसअॅप वाइस कॉल आया, लेकिन उन्होंने प्रतिसाद नहीं दिया. पश्चात 30 जून को सुबह 9.30 बजे उसी नंबर से फिर संपर्क किया गया. पश्चात मेरे खिलाफ कहीं बोलना नहीं अथवा चर्चा नहीं करना, यह आखरी इंटीमेशन हैं. इसके बाद तुझे जिंदा नहीं रखूंगा, ऐसा कहते हुए गाली गलौच की गई, ऐसा राउत ने अपनी शिकायत में दर्ज किया है. श्रीधर सोलब की शिकायत के मुताबिक 30 जून को रात के समय पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार के मोबाइल से वॉटसअॅप वाइस कॉल आया और कहने लगे कि तुमने मेरे खिलाफ बाइट (प्रतिक्रिया) दी है. ऐसा कहते हुए गाली गलौच की. अब तुम्हारा घर के बाहर निकलना मुश्किल करता हूं, ऐसा भी उन्होंने धमकाया.
* वर्तमान व पूर्व विधायक के आरोप-प्रत्यारोप
विकास निधि रद्द करने के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के पूर्व विधायक देवेन्द्र भुयार ने भाजपा के वर्तमान विधायक उमेश यावलकर यह जातिवाद करते रहने का आरोप पत्रकार परिषद में किया था. इस आरोप का खंडन विधायक यावलकर ने पत्रकार परिषद में किया. पत्रकार परिषद में भाजपा पदाधिकारियों ने भी भुयार का निषेध किया.





