रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की कार्यकारिणी का उद्घाटन समारोह
लक्ष्य प्राप्ति तक काम करते रहें- डॉ. चिरानिया

अमरावती/ दि. 3-ईश्वर ने हमें सेवा का अवसर दिया है और हम सभी मानवता और विश्व की सेवा कर रहे है, ऐसी बात रोटरी के जिला सचिव डॉ. जुगल चिरानिया ने कही. उन्होंने अपील की है कि लक्ष्य प्राप्ति तक सेवा कार्य को जारी रखे. डॉ. चिरानिया रोटरी क्लब ऑफ अमरावती, अंबानगरी की कार्यकारिणी की गठन के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे.
इस समय रोटरी की विभिन्न शाखाओं में प्रसिध्द हो चुके और सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की नवनियुक्त कार्यकारिणी का उद्घाटन समारोह हाल ही में होटल महफिल में आयोजित किया गया. वे उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे. उद्घाटन समारोह में रोटरी पीडीजी और जबलपुर स्थित उद्यमी सुनील फाटक, सहायक गवर्नर आनंद साठे, सुरेश मेथी, नवनियुक्त अध्यक्ष अध्यक्ष अमोल चव्हाणे, सचिव डॉ. लोहास घाडेकर, डॉ. पूजा कोल्हे, पूर्व अध्यक्ष राम चुटलानी, पूर्व सचिव अखिलेश खेतान और अन्य गणमान्य उपस्थित थे.
इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए पूर्व रोटरी पीडीजी आनंद पाठक ने कहा कि रोटरी एक विचार है और सभी रोटेरियन इस विचार को मूर्त रूप देने के लिए कार्य कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित लोगों को सलाह दी कि सेवा करते समय हर किसी को दिल से काम करना चाहिए. कार्यक्रम की शुरूआत में आरोही करवा, वल्लरी हिंडोचा, भार्गवी वानखडे, विनया खंडेलविाल, अन्वित वताने, रियांश मोहता, रियान ढोले, विहान चिथोरे, यशस्वी चिथोरे, सानवी राठी, यश मानकर ने पंढरीची वारी, गणेश वंदना और देवस्तुति प्रस्तुत की, जबकि डॉ. पंकज मोरे और डॉ. मनोज चिथोरे ने रोटरी के नए सदस्यों तथा नीलेश खंडेलवाल और कीर्ति बोडके ने अतिथियों का परिचय करवाया. इस अवसर पर सुरेश मेठी ने अपने परिचय में रोटरी के कार्यो के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जबकि अंबिका की नवनियुक्त सचिव डॉ. पूजा कोल्हे ने आगामी वर्ष में क्रियान्वित की जानेवाली गतिविधियों की जानकारी देते हुए कुछ गतिविधियों के क्रियान्वयन की घोषणा की. इस अवसर पर रोटरी अंबिका के पूर्व सचिव अखिलेश खेतान ने पिछले वर्ष की रिपोर्ट प्रस्तुत की. रोटरी क्लब अमरावती अंबिका के नवनियुक्त अध्यक्ष उद्यमी अमोल चव्हाणे, सचिव डॉ. लोहास घाडेकर, डॉ. पूजा कोल्हे, कोषाध्यक्ष अमित तिडके, राम चुतलानी, गौरव वानखडे, उपाध्यक्ष स्वप्निल करवा, अमित हिंडोच्या, अखिलेश खेतान, युगंधर गुल्हाने, संजय बोरोडे, अतुल कोल्हे, रवि टांक, डॉ. मोनाली ढोले, नरेंद्र खंडेलवाल, संकेत मोहता, डॉ. प्रवीण बोडखे, हार्दिक कक्कड, नीलेश खंडेलवाल, डॉ. अंकुश मानकर, नवनियुक्त पदाधिकारियों को उपस्थित गणमान्यों ने पद की शपथ दिलाई गई और रोटरी को मानद पिन प्रदान की. इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले रोटरी अंबिका परिवार के सदस्यों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रवीण परिमल और पायल करवा ने किया, जबकि सचिव डॉ. लोहास घाडेकर ने आभार व्यक्त किया. उद्घाटन समारोह में रोटरी क्लब अमरावती अंबिका के सभी सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित थे.





