मसाल पार्लर की आड में ‘उस’ मॉल में चल रहा था वेश्यालय

परप्रांतीय युवतियां कब्जे में, तीन ग्राहक मिले

* मैनेजर गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच के दल ने फंटर को भेजकर की कार्रवाई
अमरावती/ दि. 3-क्राइम ब्रांच यूनिट- 2 के दल ने बुधवार 2 जुलाई की रात गर्ल्स हाईस्कूल चौक के एक मॉल के मसाज सेंटर पर जारी देह व्यवसाय जैसे गोरख धंधे पर छापा मारा. वहां से तीन परप्रांतीय युवतियों सहित तीन ग्राहकों को पकड लिया. वहां उपस्थित मैनेजर, स्पा के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्राइम ब्रांच के निरीक्षक संदीप चव्हाण और सहायक निरीक्षक महेश इंगोले को सूचना मिली थी कि उस मॉल की पहली मंजिल पर स्थित स्पा में देह व्यापार चल रहा है. इसके मुताबिक बुधवार की शाम एक ग्राहक को वहां भेजा गया. जैसे ही उसने उसके पैसे लिए तब जाल बिछाया पुलिस वाले भीतर घुस गये. वहा मसाज के लिए 2 हजार रूपए और अन्य काम के लिए 5 हजार वसूले जा रहे थे. स्पा सेंटर 2021 से चल रहा है.
* इन लोगों पर मामला दर्ज
वेश्यावृत्ति में लिप्त महिलाओं और ग्राहकों को जगह उपलब्ध करानेवाले स्पा के मालिक अभिजीत लोखंडे (38), मैनेजर नीरज सिंह पंडया (35) और स्पा मालिक राकेश रावल को आरोपी बनाया गया है. उनके खिलाफ गाडगेनगर थाने में पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. उस स्पा से आपत्तिजनक साहित्य, मोबाइल फोन व 14 हजार 700 रूपए नकद सहित कुल 1 लाख 14 हजार 700 रूपए का माल जब्त किया गया है.

Back to top button